1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: आफत बनी बारिश, सड़क पर बहने लगी कार, राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, अवकाश रद्द करके विभाग ने दे दिए ये निर्देश

राजस्थान में कोटा जिले के रामगंज मंडी में बारिश आफत बनकर बरस रही है। सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं वहीं कार भी बहती नजर आई।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jul 17, 2025

Play video

रिसोर्ट में घुसा पानी और सड़कों पर बहती कार (फोटो: पत्रिका)

कोटा जिले के खैराबाद और आस-पास के इलाकों में गुरुवार तड़के से हो रही मूसलाधार बारिश ने सबके हाल-बेहाल कर दिए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। खैराबाद के फालोदी रिसॉर्ट में लबालब पानी भर गया है वहीं मायला और कुदायला की बस्तियों में पानी घुसने से लोग परेशान हो रहे हैं।

बहने लगी कार

क्षेत्र में सुबह करीब 3 बजे से लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश इतनी तेज है कि नदियों और नालों से पानी उफन कर सड़कों पर आ गया है। सड़कें पूरी तरह से दरिया बन गई हैं। हाल ऐसा है की घरों से सामान के अलावा कारें भी बहती नजर आ रही है। सातलखेड़ी-रामगंजमंडी सड़क मार्ग पर सुबह साढ़े सात बजे से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।

इसके अलावा कुम्भकोट-अमरपुरा मार्ग और कुदायला से निमाना होते हुए कुम्भकोट की सड़कें भी पानी में डूबी हुई हैं। कई जगहों पर पानी की रपट बह रही है जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ स्थानों पर लोग अपनी गाड़ियों को छोड़कर पैदल ही आगे बढ़ने को मजबूर हुए।

अवकाश पर लगी रोक

वहीं बारां जिले प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश जारी किए हैं। चिकित्सा संस्थानों ने जलजनित एवं मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए अपने क्षेत्रों में बचाव, उपचार एवं रोकथाम के लिए भी तैयार रहने के निर्देश दिए हैं और मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को मुख्यालय नहीं छोड़ने एवं अवकाश लेने पर रोक लगा दी गई है।