13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभलकर चलिए, 10 कदम का यह रास्ता बेहद खतरनाक, जरा-सी चूक पहुंचा देगी हॉस्पिटल

नगर विकास न्यास की ओर से दादाबाड़ी से केशवपुरा रामजानकी मंदिर तक फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
construction

कोटा .

नगर विकास न्यास की ओर से दादाबाड़ी से केशवपुरा रामजानकी मंदिर तक फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस मार्ग से वैकल्पिक तौर पर वाहनों के निकालने के लिए केशवपुरा से आल्हाउदल चौराहे तक दोनों तरफ जगह छोड़ी गई है। लेकिन यहां से निकलते समय राहगीरों व वाहनों चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जर्जर इस रास्ते से निकलना लोगों के लिए टेड़ी खीर खबित हो रहा है। हर पल हादसे के डर से लोग यहां से धीमी गति से निकलते हैं। वहीं यहां जाम की स्थिति भी बनती है।

Read More: थियेटर के लिए सबकुछ दांव पर, घर बेचकर गांव में बना दिया स्टूडियो, डॉक्टर, इंजीनियर और आरएएस अफसर सिखा रहे अभिनय की बारीकियां

गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता
अल्हाउदल पार्क के पास बड़े गड्ढे खोद रखे हैं। लेकिन गड्ढों के चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से कोई व्यवस्था नहीं कर रखी। कई गड्ढों में तो पानी भरा है। इनके पास से ही वाहन गुजरते हैं। ये गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। यहीं नहीं वैकल्पिक मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण के चलते भी लोग परेशान हैं।

IMAGE CREDIT: Patrika

फोन की केबलें क्षतिग्रस्त
फ्लाई ओवर निर्माण कार्य के चलते जेसीबी मशीनों से गड्ढों की खुदाई की जा रही है। खुदाई में कई कम्पनियों की फोन की केबलें भी तोड़ दी गई हैं। कई केबले टूटी पड़ी हैं।

व्यापारी कौशल सिंह भदौरिया ने बताया कि फ्लाई ओवर निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण कई व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है। कई बार रास्ता तक बंद कर दिया जाता है। दुकानों तक ग्राहक नहीं पहुंच पाते।

Read More: खुश खबरी: मुकुंदरा में जल्द गूंजेगी टाईगर की दहाड़, आ रही है राजा के साथ रानी...जानिए कौन है लाइटिंग

नगर विकास न्यास अध्यक्ष रामकुमार मेहता ने बताया कि केशवपुरा से अल्हाउदल पार्क तक दोनों सड़कों को दिखावाकर ठीक करवाया जाएगा।