10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठग ऑफ कोटा: 200 लोगों को ठग कर बना करोड़पति, जयपुर में खरीदा करोड़ों का बंगला और जमीनें

रुपए दोगुना करने का लालच देकर कोटा के 200 लोगों को ठगने का आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। जिसे कोर्ट ने 4 दिन के रिमांड पर सौंपा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jan 06, 2018

 Fraud news

कोटा . गुमानपुरा थाने में दर्ज करीब एक करोड़ रुपए की ठगी के मामले में पुलिस आरोपित को जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर शुक्रवार रात कोटा लाई। जिसे शनिवार को अदालत में पेश करने पर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा। आरोपित लोगों से रकम हड़प कर खुद करोड़पति बन गया।

Read More: धोखाधड़ी में उत्साद ये तीन आरोपित... एक पर 87 दूसरे पर 85 मामले, अदालत ने भेजा जेल

अनुसंधान अधिकारी थाने के उप निरीक्षक हंसराज मीणा ने बताया कि गुमानपुरा निवासी संजय कुमार भूतड़ा, अभिषेक गौड़, प्रताप राय बुधवानी व रघुवीर सिंह ने अदालत में परिवाद पेश किया था। इसमें कहा था कि जयपुर के विष्णु विहार निवासी जगदीश प्रसाद खंडेलवाल (35) ने वर्ष 2013 में शॉपिंग सेंटर में इन्शयोर लाइफ ग्रुप के नाम से कम्पनी बनाकर उसका कार्यालय खोला था। उसने लोगों को एफडी व आरडी और इंश्योरेंस में रकम लगाकर उन्हें दोगुना करने का लालच दिया। ऐसे करीब दो सौ लोगों से करीब एक करोड़ रुपए कम्पनी में लगवाए। लेकिन जब रकम लौटाने का समय आया तो वह कार्यालय बंद कर भाग गया।

Read More: नाबालिग लड़के के साथ एक साल तक किया घिनौना काम , अदालत ने दस महीने में सुनाया फैसला, मिलेगी खौफनाक सजा

परिवाद पर पुलिस ने आरोपित जगदीश प्रसाद खंडेलवाल के खिलाफ 20 जनवरी 2017 को मुकदमा दर्ज किया था। उसी समय से उसकी तलाश की जा रही थी। कुछ समय पहले उसके आदर्श नगर जयपुर स्थित जेल में धोखाधड़ी के मामले में बंद होने की सूचना मिली। इस पर अदालत से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर कम्पनी के निदेशक जगदीश खंडेलवाल को शुक्रवार को कोटा लाए। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

Read More: 10 माह बाद देखा, देखा भी तो बेटी का शव, बिलख-बिलख कर रो पड़े पिता, सिसकते हुए बोले होशियार थी मेरी बेटी, नहीं कर सकती खुदकुशी

जयपुर में मकान और जमीन

हंसराज मीणा ने बताया कि जगदीश प्रसाद के खिलाफ दौसा में भी 3 मामले दर्ज हैं जहां यह वांछित है। जानकारी करने पर पता चला कि जगदीश लोगों की रकम हड़पकर करोड़पति बन गया। इसका जयपुर में करीब 5 करोड़ रुपए कीमत का मकान है। जयपुर में साढ़े सात बीघा व दौसा में साढ़े बारह बीघा जमीन भी है।