3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी सुरक्षा के बीच गवाही देने पहुंचा गैंगस्टर, सवा घंटे तक कोटा अदालत का परिसर बना पुलिस छावनी

Gangster In Kota Court: भाई बृजराज सिंह की हत्या के मामले में गवाही देने भारी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर शिवराज सिंह कोटा अदालत पहुंचा। सवा घंटे तक अदालत का परिसर पुलिस छावनी बना रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Dec 18, 2024

Kota News: राजस्थान के कोटा में न्यायालय परिसर में मंगलवार को भारी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर शिवराज सिंह अपने भाई बृजराज सिंह की हत्या के मामले में गवाही देने पहुंचा।

कोटा एडीजे न्यायालय क्रम संख्या-5 में चल रहे बृजराज सिंह की हत्या के मुकदमे में गैंगस्टर शिवराज सिंह गवाह है। मंगलवार को वह गवाही देने के लिए पहुंचा था। ऐसे में न्यायालय परिसर में पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। शिवराज सिंह को उसके निवास खेड़ली फाटक से ही सुरक्षा के बीच न्यायालय तक लाया गया। करीब सवा घंटे तक न्यायालय में गैंगस्टर शिवराज की सुरक्षा के लिए बंदूकधारी कमांडो के साथ डीएसटी, आरएसी और स्थानीय पुलिस मौजूद रही। गैंगस्टर शिवराज खुद भी भानुप्रताप की हत्या के मामले में आरोपी है। फिलहाल वह जमानत पर है।

यह है मामला

हाड़ौती में गैंगस्टर्स में वर्चस्व की लड़ाई के चलते भानुप्रताप सिंह गैंग ने बृजराज सिंह और उसके साथी जितेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी। इस मामले में 2022 में पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, इसमें एक आरोपी सुमेर सिंह की गिरफ्तारी बाद में हुई थी। ऐसे में उसके खिलाफ न्यायालय में सुनवाई जारी है। शिवराज सिंह पर बृजराज सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए उदयपुर जेल से झालावाड़ पेशी पर जाते समय भानुप्रताप सिंह पर बिजोलिया थाने से गुजरते समय अंधाधुंध फायरिंग कर करने का आरोप है। फायरिंग में भानु के साथ पुलिस कमांडो प्रकाश और सोहनलाल की भी मौत हो गई थी।