3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबर: कोटा के हैंगिंग ब्रिज के पास बनेगी बोटिंग साइट, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में सफारी का ले सकेंगे आनंद, जानें पर्यटन विकास समिति का निर्णय

Kota Tourism Development: कोटा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हैंगिंग ब्रिज के पास एक नया नौकायन स्थल विकसित किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Apr 26, 2025

Good News For Kota: मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए अब दौलतगंज से एक नए बफर जोन में शीघ्र ही सफारी शुरू की जाएगी। इसके लिए वन विभाग तैयारियों में जुटा है। इस क्षेत्र में पर्यटक शीघ्र ही लेपर्ड, भालू, हिरण, नीलगाय, मगरमच्छ और विभिन्न प्रकार के पक्षियों का अवलोकन कर सकेंगे। साथ ही, गेपरनाथ महादेव और चंबल नदी के किनारों के मनोरम दृश्यों का आनंद भी लिया जा सकेगा। इसके लिए सफारी वाहनों का पंजीकरण किया जा रहा है।

यह जानकारी मुख्य वन संरक्षक मुथु एस ने कोटा कलक्ट्रेट के टैगोर हॉल में आयोजित पर्यटन विकास समिति की बैठक में दी। मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि कोटा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हैंगिंग ब्रिज के पास एक नया नौकायन स्थल विकसित किया जा रहा है। यहां से पर्यटकों को कम समय और कम दरों में चंबल नदी में नौकाविहार का अवसर मिलेगा, जिससे वे चंबल के आकर्षक दृश्यों का आनंद उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज कोटा बंद, स्कूलों की छुट्टी, 2 घंटे के लिए पेट्रोल पंप भी रहेंगे बंद

बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम (सीलिंग) कृष्णा शुक्ला ने बताया कि हाड़ौती क्षेत्र के पर्यटन विकास, कोटा महोत्सव को राज्य के पर्यटन कैलेंडर में शामिल कराने और कोटा में घरेलू ट्रैवल मार्ट आयोजित करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पांडे और सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि मई माह में जयपुर में आयोजित ’ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार’ में पर्यटन विभाग की ओर से कोटा के प्रमुख पर्यटन स्थलों चंबल रिवरफ्रंट, सिटी पार्क, गरडिया महादेव और कोटा दशहरा मेले को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान (कोटा डिवीजन) के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया, सलाहकार बोर्ड के निखलेश सेठी और टूर एंड ट्रैवल्स प्रतिनिधि नीरज भटनागर ने केडीए की ओर से किशोर सागर तालाब के पास निर्मित ग्रामीण हाट बाजार को प्रारंभ करने पर भी विचार-विमर्श किया। इसके अतिरिक्त बैठक में सूरजपोल गेट से कैथूनीपोल गेट तक सौंदर्यीकरण कार्य और डेकोरेटिव विद्युत पोल लगाए जाने के प्रस्तावों पर चर्चा की गई। साथ ही, अनंत चतुर्दशी और दशहरे मेले को जोड़करसंयुक्त कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव भेजा गया।

यह भी पढ़ें : Kota: कोटा एयरपोर्ट पर भीषण आग, पेट्रोल पंप से 10 मीटर दूर तक पहुंचीं लपटें, मच गया हड़कंप