
रावतभाटा में राजस्थान परमाणु बिजलीघर में रविवार को वैज्ञानिक सहायक के 53 के लिए पदों के लिए भर्ती परीक्षा ह्रुई। 53 पदों के लिए हुई परीक्षा में 2504 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। आरएपीपी प्रबंधन ने 8 हजार से अधिक अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए थे।
परीक्षा केंद्र पर बिजलीघर स्थल निदेशक सुनील गाड़गिल, केंद्र निदेशक गौरव शर्मा, मानव संसाधन विभाग प्रमुख महेश प्रसाद रथ मौजूद रहे। परीक्षा के लिए शनिवार को अभ्यार्थियों का रावतभाटा पहुंचना शुरू हो गया था। कोटा-रावतभाटा मार्ग पर निजी बसों, रोडवेज और जीप, टेम्पो ट्रेवल में भारी भीड़ रही। शहर की होटल व लॉज फुल हो गई। अभ्यर्थी ठहरने के लिए भटकते दिखे।
अंजुमन कमेटी ने ईदगाह, जैन समाज ने जैन धर्मशाला और मारुति मानस मंडल ने बाजार माध्यमिक विद्यालय में ठहरने की व्यवस्था की। परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी लौटने लगे, बस स्टैण्ड पर पुलिस की व्यवस्था रही।
परीक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, 3 और 4 को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा में मेकेनिकल के 25 पद, इलेक्ट्रीकल के 12, इलेक्ट्रोनिक्स के 12 और बीएससी फिजिक्स के 4 पदों के लिए परीक्षा हुई।
परमाणु बिजलीघर में 278 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। टेक्नीशियन और ऑपरेटर के पदों पर भर्ती होगी। ऑपरेटर के लिए 12 वीं पास और टेक्नीशियन के लिए आईटीआई योग्यता निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर है।
Updated on:
24 Oct 2024 09:14 pm
Published on:
09 Sept 2024 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
