
,,
लॉकडाउन पालना के साथ अदा होगी इदुलफितर की नमाज
कोटा. इदुल फितर की नमाज अदायगी के संबंध में शहर काजी अनवार अहमद एवं समाज के पदाधिकारियों जिला कलक्टर ओम कसेरा को पत्र सौंपकर समाज के लिए अपील जारी की। शहर काजी ने बताया कि शबेकद्र व जुमातुल विदा व इदुलफितर में पांच व्यक्ति तक मस्जिद में तथा अन्य लोग अपने घरों पर ही नमाज अदा कर लॉकडाउन की पालना करेंगे।
शहरकाजी अनवार अहमद एवं नायब काजी जुबेर अहमद ने जिला कलक्टर को पत्र सौंपकर विश्वास व्यक्त किया कि नमाजे शबेकद्र, जुमातुल विदा व इदुलफितर की नमाज गाइडलाइन के आधार पर अदा की जाएगी। जिले में इस संबंध में इत्तला जारी कर दी गई है। इस अवसर पर कादरी मौलाना मोहम्मद फज्ले हक, काजी (कैथून) मौलाना अलाउद्दीन अशरफी, नूरी मिस्बाही मुफ्ती कौनैन, मौलना मकसूद अहमद कास्मी एवं हाफिज राशिद सलफी आदि उपस्थित रहे।
Published on:
19 May 2020 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
