कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र में रविवार शाम 6 बजे पीतामपुरा, किशोरपुरा, मंडाप, आवां, कनवास व कुन्दनपुर में तेज हवा व गर्जना के साथ बारिश हुई। बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। इससे सरसों, चना व धनिए की फसल में नुकसान की आशंका है। वहीं, अरण्डखेड़ा के अलावा दीपपुरा, बनियानी, अरलिया, झोपडि़या गांवों में बेमौसम बरसात होने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल आडी पड़ गई। उधर, झालावाड़ के रायपुर में शाम को जमकर बारिश हुई। ओले और बारिश से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है। किसान मौसम बदलने से चिंतित नजर आए।