29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीज माता का पूजन कर बालिकाओं ने मांगा श्रेष्ठ वर, महिलाओं ने सौभाग्य

कोटा.हरियाली तीज बुधवार को श्रद्धापूर्वक मनाई। महिलाओं ने व्रत रखकर तीज माता का पूजन किया। महिलाओं ने तीज माता का पूजन कर पति की दीर्घायु की कामना की। बालिकाओं ने श्रेष्ठ वर की कामना करते हुए शिव पार्वती को मनाया। उन्होंने पूजा अर्चना कर फल, मेवा मिष्ठान का भोग लगाया। मंदिरों में भी विशेष शृंगार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Aug 11, 2021

shravani teej

तीज माता का पूजन कर बालिकाओं ने मांगा श्रेष्ठ वर, महिलाओं ने सौभाग्य

कोटा.हरियाली तीज बुधवार को श्रद्धापूर्वक मनाई। महिलाओं ने व्रत रखकर तीज माता का पूजन किया। महिलाओं ने तीज माता का पूजन कर पति की दीर्घायु की कामना की। बालिकाओं ने श्रेष्ठ वर की कामना करते हुए शिव पार्वती को मनाया। उन्होंने पूजा अर्चना कर फल, मेवा मिष्ठान का भोग लगाया।

हर्षोल्लास के वातावरण में सजधज कर जगह जगह तीज पर पूजन करती नजर आई। घर-आंगन, मंदिर समेत अन्य कई जगहों पर कहीं परिवार की महिलाओं के संग, कहीं सामूहिक रूप से पूजन करती दिखीं। तीज माता का पूजन कर उन्होंने कथाएं भी सुनी व बड़े-बूढ़ों का आशीर्वाद लिया।

हिंडोला सजाया

हरियाली तीज के मौके पर कई मंदिरों में भी विशेष शृंगार किया। रंगबाड़ी रोड स्थित बांके बिहारी मंदिर में हरियाला शृंगार किया गया। ठाकुरजी ने उपवन के बीच अष्ट सखियों के संग दर्शन दिए। मंदिर समिति की ओर से राजेन्द्र खंडेलवाल के अनुसार ठाकुरजी के विशेष हिंडोला भी सजाया गया। रात को शयन आरती तक श्रद्धालुओं ने कोविड की पालना करते हुए दर्शन लाभ लिया।

उत्सव संयोजक गिरधर बढेरा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं को घेवर का प्रसाद वितरित किया गया। तलवंडी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में सुबह सुगंधित जल से भगवान का अभिषेक किया। शाम को लहरिया व रत्नजडि़त आभूषण ठाकुरजी को धारण करवाए गए। रवि अग्रवाल ने बताया कि ठाकुरजी के पुष्प व फलों से सजे हिंडोले में दर्शन करवाए व घेवर का भोग लगाया।

पूजन किया,शोभायात्रा स्थगित

श्रावणी तीज मेला आयोजन समिति की ओर से तीज माता का पूजन भरावा सदन पर किया गया। समिति अध्यक्ष बसंत भरावा ने जंक्शन क्षेत्र में परंपरागत रूप से तीज माता की स्थापना की व तीज माता पूजन किया। मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सुमन श्रृंगी रहीं। कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए शोभायात्रा नहीं निकालीञ मेला भी स्थगित कर दिया गया।