
हाड़ीरानी बटालियन की हैड कांस्टेबल ने की खुदकुशी
तालेड़ा (बूंदी). तालेड़ा थाना क्षेत्र के कांकरिया डोल रघुनाथपुरा में पारिवारिक कलह के चलते हाड़ी रानी बटालियन की हैड कांस्टेबल ने फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए मृतका के भाई हरिराम गुर्जर ने पुलिस को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट सौंपी है।
थाना अधिकारी महेश सिंह ने बताया कि रविवार को कांकरिया डोली रघुनाथपुरा निवासी अनिता गुर्जर (35) पत्नी पिंकू गुर्जर ने दिन में कमरे का दरवाजा बंद कर फंदा लगा लिया। मृतका जयपुर हाड़ीरानी बटालियन में हैड कांस्टेबल थी। वह कोरोना पॉजिटिव होने पर जयपुर इलाज करवाकर पति के साथ 4-5 दिन पहले ही गांव आई थी। पति पिंकू गुर्जर झालावाड़ जिले के डाबला विद्यालय में पीटीआई है।
फांसी लगाने से पहले भाई से की बात
परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतका ने अपने पति से शनिवार की रात को कहासुनी होने व पारिवारिक कलह की शिकायत भी अपने भाई से मोबाइल पर की थी।
Published on:
25 Oct 2020 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
