
कोटा .
राजस्थान के कोटा जिले के कनवास कस्बे में चिकित्सकों की हड़ताल बेअसर दिखी। यहां राजस्थान पत्रिका व रोटरी क्लब कोटा राउण्ड टाउन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जिले के कनवास कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मेंं बहुउद्देश्यीय नि:शुल्क चिकित्सा व जांच शिविर आयोजित किया गया। साढ़े चार घण्टे चले इस शिविर में 2700 से अधिक मरीज लाभान्वित हुए। शिविर में सुबह से ही मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। मेले जैसा माहौल बना हुआ था। डॉक्टरों के दिखाने के लिए कतारे लगी हुई थी। मरीजों को शिविर में निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई। कई मरीज तो शिविर में कोटा के नामी डॉक्टर्स को सेवाएं देता देखकर अपने रिश्तेदारों को फोन पर बुला रहे थे।
शिविर का सुबह 11 बजे डा.आर.पी, मीना, डा. जी.सी.जैन, डा. हंसराज मीणा, डा. एम.डी. चित्तौड़ा व क्लब के अध्यक्ष विमलचंद जैन ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया। कार्यक्रम के अतिथि सांसद विधायक हीरालाल नागर और कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला ने शिविर का दौराकर सुव्यवस्थित तरीके से शिविर आयोजित करने के लिए पत्रिका और क्लब के प्रयासों की प्रशंसा की। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. गिरीश वर्मा व न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक देवेन्द्र विजयवर्गीय ने भी शिविर में अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर राजस्थान पत्रिका कोटा के सम्पादकीय प्रभारी विजय चौधरी ने कहा कि राजस्थान पत्रिका सामाजिक सरोकारों में हमेशा अग्रणी रहता है।
उधर हड़ताल, इधर लगा तांता
प्रदेशभर में सेवारत चिकित्सकों की चल रही हड़ताल के दौरान शिविर लगाने की ग्रामीण अंचल से आने वाले मरीजों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि शिविर में एक ही छत के नीचे सभी चिकित्सा सुविधाएं मिल गई है। कनवास ही नहीं अपितु सांगोद, धूलेट, आंवा, दरा, मोड़क, सीमलिया, दीगोद, रामगंजमंडी तक के मरीज यहां दिखाएं आए। यहां रोगियों को परम विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परामर्श दिया।
जांचों से लेकर दवा तक का निशुल्क वितरण
क्लब अध्यक्ष विमलचंद जैन ने बताया कि शिविर में शिविर में एक ही स्थान पर कई बीमारियों के परम विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी। जो चिकित्सक लम्बे समय से अस्पतालों में सेवाएं देते देखे गए। शिविर में विभिन्न मरीजों की नि:शुल्क जांच व दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई। जहां दिनभर मरीजों की कतारें लगी रही।
दवाइयां काउंटर पर दिनभर रही भीड़
शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद दवा काउंटर पर दिनभर रोगियों व परिजनों की दवाइयां लेने के लिए भीड़ लगी रही। दवा वितरण के लिए बड़ा काउन्टर बनाया गया था। दवा कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने शिविर में दवा उपलब्ध कराने के साथ वितरण में पूरा सहयोग किया। इस दौरान लोगों को कई बीमारियों, असाध्य रोगों की दवाइयां निशुल्क वितरित की गई।
विद्यालयी बच्चों, स्काउटर्स ने निभाई पूरी जिम्मेदारी
शिविर में दिनभर कस्बे के विद्यालयों के बच्चों ने सेवाएं दी। मीडिल क्लास के बच्चे रेागियों के पर्चिया बनाते नजर आए। इन्ट्रक्टर क्लब से जुड़े वसुधा स्कूल के बालक-बालिकाओं ने शिविर की व्यवस्थाएं संभाली। रोगियों को डॉक्टर्स काउंटर पर ले जाने में, दवाइयां उपलब्ध कराने पूरा सहयोग करते नजर आए। राजस्थान राज्य स्काउट गाइड कनवास से वैलियंटर्स ने भी अपनी सेवाएं दी।
चर्म व नेत्र रोग जांच काउंटर पर सबसे ज्यादा मरीज देखे गए
करीब चार घंटे चले शिविर में सबसे ज्यादा रेागी चर्म रोग चिकित्सक व नेत्र रोग चिकित्सकों के पास नजर आए। जहां पर सुबह से लेकर दोपहर तक रोगियों की कतारें लगी रही। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आसपास के पानी में फ्लोराइड की मात्रा है। इससे शरीर में खुजली चलती है।
इनकी निशुल्क जांच
शिविर में स्वर्गीय कन्हैयालाल-रतन बाई, नेमीचंद, शांता जैन व स्वर्गीय लालचंद सोनी की स्मृति में परिजनों ने कई सेवाएं उपलब्ध कराई। यहां ईसीजी, डायबिटीज, शुगर, अस्थि घनत्व, रक्त ग्रुप जांच, कम्प्यूटर द्वारा नेत्र परीक्षण, फिजीयोथैरेपी की जांच की गई।
इन डॉक्टर्स ने दी सेवाएं
शिविर में फिजीशियन डॉ. गिरीश वर्मा, डॉ. एम.डी. चित्तौड़ा, डॉ. मीनाक्षी शारदा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक शारदा, डॉ. जी.सी. जैन, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. एम.एल. अग्रवाल, डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय, हृदय रोग विशेषज्ञ : डॉ. हंसराज मीणा, जनरल सर्जन डॉ. आर.के. अग्रवाल, डॉ. हरीश मेहता, महिला रोग विशेषज्ञ : डॉ. अरुणा अग्रवाल, डॉ. सरोज गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र बिरला, डॉ. विनिता गर्ग, डॉ. राजेश गुप्ता, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.पी. मीणा, डा. विकास गुप्ता,, डॉ. तनय शर्मा, न्यूरो फिजिशियन : डॉ. दिलीप माहेश्वरी, डायबिटीज डॉ. जी.डी. रामचन्दानी की टीम, गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजिस्ट डॉ. ए.डी. खिलजी, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित गालव, डॉ. स्नेह गालव, कैंसर डॉ. कौशल गौत्तम, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डा. निखिल गुप्ता, होम्योपैथिक डा. भास्कर दाधीच, फिजियोथैरेपिस्ट डा. वसुंधा आदि ने सेवाएं दी।
इनका सहयोग
सचिव के.सी. जैन, संयोजक रामगोपाल अग्रवाल, नरेन्द्र सोनी, सह संयोजक यज्ञदत्त हाड़ा, के.जी. माहेश्वरी, रघुकुलनंदन गौतम, कोषाध्यक्ष सुरेश काबरा, पूर्व अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, आर.सी. पारीक, रोटेरियन अजय शर्मा, नेमीचंद शर्मा, समाजसेविका अंजलि जैन, राकेश गालव, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड, कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनवास के प्रतिनधियों का भी सराहनीय सहयोग रहा। विभिन्न दवा कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने शिविर में दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ वितरण में भी सहयोग किया। कनवास के अखिलेश गुप्ता, गिरिराज सैन, अनिल नंदवाना, पुरुषोत्तम सोनी, उमेश सोनी, महेन्द्र सोनी, त्रिलोकचंद जैन, रिखबचंद जैन ने भी शिविर में सराहनीय सहयोग दिया।
परिचर्चा
सीमल्या निवासी देव किशन, सुखदेव और माया गुर्जर ने बताया कि पूरा परिवार चर्म रोग की चपेट में है। दो माह से बीमारी का असर ज्यादा ही हो रहा था। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है। एक सप्ताह पहले गांव के लोगों ने बताया था कि कनवास में स्वास्थ्य जांच शिविर है। तो यहां दिखाने आए। चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा शर्मा को दिखाया। जिन्होंने दवाइयां लिखी। वह भी शिविर में निशुल्क मिल गई। ऐसे शिविर हर साल आयोजित होना चाहिए। ताकि ग्रामीणों को उपचार मिल सके। कोटा में सरकारी अस्पताल में दिखाने जाते हैं तो भीड़ रहती है। निजी अस्पतालों में भी महंगा उपचार होता है।
कनवास निवासी विष्णु बाई का कहना है कि बेटे के बीमारी है। जिसका उपचार कोटा भी कराया लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल रहा। डॉक्टर ऑपरेशन की बोल रहे हैं। यहां भी सर्जन को दिखवाया तो उन्होंने ऑपरेशन की बोला है। साथ ही दवाइयां भी दी है। बच्चे के ट्यूब लगाने की बोला है।
कनवास की छात्रा नेहा कुमावत का कहना है कि मैं सांगोद से बीएड कर रही हूं। दो -तीन माह सेपढ़ाई के दौरान आंखों में आंसूं आते हैं। सिर भी दर्द कर रहा है। नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाया है। जिन्होंने आंखों की जांच कराने की बोला है। जांच कराने के बाद डॉक्टर ने दवाइयां भी लिख दी। जो निशुल्क मिल गई। कोटा जाते तो 1000-500 रुपए खर्च हो जाते। यहां सारा काम निशुल्क हो गया।
Updated on:
24 Dec 2017 09:33 pm
Published on:
24 Dec 2017 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
