18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : कोटा में झमाझम, शाम को अचानक बदला मौसम, मेघ गर्जना के साथ हुई बारिश

कोटा में पिछले तीन दिन से पड़ रही भीषण भीषण गर्मी का असर बुधवार को चौथे दिन भी रहा। दिन के समय तो धूप में तेजी होने से लोग गर्मी से आहत रहे। जबकि शाम को बादल छाए और ठंडी हवा चली। उसके बाद हल्‍की बूंदाबादी हुईं। जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Manoj Vashisth

May 25, 2023

Heavy rain accompanied by thunder in Kota

Heavy rain accompanied by thunder in Kota

मई माह मे गर्मी का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोटा में पिछले तीन दिन से तापमान 44 डिग्री से अधिक बना हुआ था। जिससे गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। बुधवार को भी दोपहर बाद 4 बजे तक धूप में तेजी रही। जिससे लोग गर्मी और पसीने से परेशान होते रहे।

दिन के समय हवा भी गर्म लू के थपेड़ों की तरह लगी। शाम 4 से 6 बजे के बीच कभी बादल छाए तो कभी धूप निकलती रही। वहीं शाम 6 बजे बाद बादल छाने के साथ ही ठंडी हवा भी चली। कुछ देर बाद तो बूंदबाद भी शुरू हो गई शहर के कई क्षेत्रों मे कुछ देर तो कहीं कहीं बूंदाबांदी हुई। साथ ही धूल भरी आंधी भी चली। जिससे मौसम में कुछ ठंडक हुईं। इससे लोगों ने भीदिन भर की गर्मी से राहत महसूस की।

यह भी पढ़े-कर्नाटक के बाद अब राजस्थान पर कांग्रेस की निगाहें, अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली तलब

प्रदेश में एक बार फिर से परिचमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम पलटा है। कई जगह पर तो आंधी के साथ बरसात भी हुई है। गुरुवार से शुरू होने वाले नोतपा से पहले पलटे मौसम से गर्मी कम होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शाम को पलटे मौसम के कारण कोटा में बुधवार को अधिकतम तापमान में करीब डेढ़ डिग्री की कमी हुई है। पिछले तीन दिन से जहां तापमान 44 डिग्री के आस -पास था वह घटकर 42.5 डिग्री रहा । जबकि न्यूनतम तापमान में कोई कमी नहीँ हुई है। वह 30.9 डिग्री रहा।

हवा की गति 8 किमी. प्रति घंटा रही। यह हवा दिन में लू बनकर चली तो शाम को ठंडी होने से राहत बनकर आईं।मौसम विधाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में और कमी होगी। जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।