26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां मूसलाधार बारिश, उफनते नालों में आ रहे मगरमच्छ, लोगों में दहशत

कोटा शहर में इन दिनों मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इससे नाले उफान पर हैं और इनमें बहकर मगरमच्छ आवासीय क्षेत्रों में आ रहे हैं। इससे आमजन में दहशत है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Jun 23, 2025

Crocodile in Kota

वन विभाग ने मगरमच्छ को किया रेस्क्यू: फोटो पत्रिका

कोटा। शहर में इन दिनों मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इससे नाले उफान पर हैं और इनमें बहकर मगरमच्छ आवासीय क्षेत्रों में आ रहे हैं। इससे आमजन में दहशत है। कई कॉलोनियों की सड़कों और घर की दहलीज तक मगरमच्छ पहुंच रहे हैं। पिछले तीन दिन में ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में तीन-चार जगह पांच से आठ फीट तक के मगरमच्छ निकल चुके हैं। मगरमच्छ निकलने के मामले सामने आने के बाद वन विभाग ने रेस्क्यू के लिए स्पेशल टीम बना दी है, जो सूचना पर मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर रही है।

दो दिन पहले भारी बारिश से रायपुरा नाला उफान पर आ गया। इस नाले में करीब 50-60 मगरमच्छ रहते हैं, जो पानी के तेज बहाव से कॉलोनियों में पहुंच गए हैं। सोमवार को वन विभाग को दो अलग-अलग क्षेत्रों से मगरमच्छ निकलने की सूचना मिली।

इस पर विभाग की टीम रेस्क्यू करने पहुंची। क्षेत्रीय वन अधिकारी इन्द्रेश यादव ने बताया कि थेगड़ा रोड पर मोटा महादेव क्षेत्र से मगरमच्छ निकलने की सूचना आई थी। मगरमच्छ पानी में होेने के कारण पकड़ा नहीं जा सका। थेगड़ा क्षेत्र से करीब आठ फीट लंबा मगरमच्छ रेस्क्यू किया गया। मगरमच्छ को पकड़ने में करीब एक घंटा लगा।

यह भी पढ़ें : बारां में मूसलाधार बारिश से हाल बेहाल, 1 बच्चे की मौत, ग्रामीण अंचल में बाढ़ जैसे हालात, कलक्टर ने की अपील