30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

4 दिनों की झमाझम बारिश से उफनी चंबल, कोटा बैराज के खोले 5 गेट, 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

Heavy Rain, Chambal Rivar, kota Barrage: हाड़ौती में हो रही झमाझम बारिश से चंबल नदी उफन गई। शनिवार को पांच गेट खोलकर 18 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jul 27, 2019

कोटा. हाड़ौती में शनिवार को चौथै दिन भी झमाझम बारिश ( Heavy Rain ) का दौर जारी रहा। नदी-नाले उफन गए। पार्वती नदी ( parvati river ) में उफान आने के कारण खातौली-श्योपुर मार्ग पर यातायात ठप हो गया। जवाहर सागर बांध ( Jawahar Sagar Dam ) में लगातार पानी की अच्छी आवक होने से चंबल नदी ( Chambal Rivar ) भी उफान पर आ गई। इसके चलते कोटा बैराज ( Kota Barrage ) के पांच गेट खोलकर 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। (Kota Barrage Gates Opened ) ससे नदी-नाले उफन गए। वहीं, सांगोद की उजाड़ नदी ( Ujad River ) और झालावाड़ की कालीसिंध ( kali sindh river ) व बारां जिले के शाहाबाद क्षेत्र की सिरसा नदी नदी भी उफान पर है। इससे कई घरों में पानी घुस गया।

Read More: कोटा में लगातार 10 घंटे से झमाझम बारिश, नदी-नाले उफने, स्कूल की दीवार ढही, सड़कें-कॉलोनियां बनी दरिया

बारिश का दौर शुक्रवार रात दो बजे से शुरू हुआ जो शनिवार सुबह 11 बजे तक जारी रहा। बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई और मौसम में नमी होने से गर्मी व उमस से राहत मिली। वहीं, शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया। जवाहर नगर, विज्ञान नगर, संजय नगर, सब्जीमंडी, श्रीपुरा, घंटाघर सहित कई इलाकों में सड़कों पर करीब एक फीट पानी भर गया। वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हुई। कई जगह घरों में नालों का गंदा पानी घुस गया। एमबीएस ( MBS Hospital ) व जेकेलोन ( JK Lone Hospital ) अस्पतालों का भी यही हाल रहा। इसके अलावा बारां जिले के शाहाबाद क्षेत्र की सिरसा नदी में उफान आ गया। मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 29.5 व न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

Read More: बड़ी खबर: लोकसभा अध्यक्ष के प्रोटोकॉल में चिकित्सा विभाग की बड़ी चूक, कर्मचारी को नौकरी से हटाया

शाहाबाद में 6 इंच बारिश
बारां जिले में तीसरे दिन शुक्रवार को भी जमकर बारिश हुई। दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। इससे गर्मी व उमस से लोगों को खासी राहत रही। अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तामपान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सुबह आठ बजे तक बीते चौबीस घंटों में सबसे अधिक बारिश 6 इंच (151 मिमी) शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर दर्ज हुई। कस्बे के निकट सिरसा नदी में उफान आने से निचले क्षेत्रों के मकानों में बरसाती पानी घुसा।

Read More: बड़ी खबर: राजस्थान में 6.22 लाख किसानों को नहीं मिला फसली ऋण, सहकारी बैंकों ने हवा में उड़ाया कांग्रेस सरकार का आदेश