scriptआज राजस्थान के इन 27 जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी बारिश, IMD ने दिया Double Yellow Alert | Heavy Rain With Thundershowers Meteorological Department Will Occur In 27 Districts Today IMD Issued Double Yellow Alert | Patrika News
कोटा

आज राजस्थान के इन 27 जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी बारिश, IMD ने दिया Double Yellow Alert

IMD Yellow Alert: मौसम विभाग ने आज 10 सितंबर के लिए जिलों में डबल येलो अलर्ट जारी किया। वहीं अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, सिरोही, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।

कोटाOct 24, 2024 / 10:38 pm

Akshita Deora

play icon image
Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। कई जगह रविवार रात से बारिश का दौर शुरु हुआ और सोमवार शाम तक जारी रहा। इस दौरान सर्वाधिक पौने छह इंच बारिश किशनगंज में दर्ज की गई। इसके बाद मांगरोल में पौने चार और बारां में 3 इंच बारिश हुई। बीते 24 घंटो में सर्वाधिक बरसात 136 एमएम किशनगंज में हुई। रविवार तड़के 4 बजे से शहर में तेज गर्जना के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ जो सुबह तक जारी रहा। बादलों की गर्जना इतनी तेज थी कि लोगों की नींद ही नहीं उड़ी, बिजली के भी कई उपकरण फुंक गए। बारिश से जिले के कई नदी-नाले एक बार फिर उफान पर आ गए।

आज इन जिलों में ‘डबल येलो अलर्ट’

मौसम विभाग ने आज 10 सितंबर के लिए जिलों में डबल येलो अलर्ट जारी किया। अलर्ट जारी करते हुए बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, सिरोही, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।

Hindi News / Kota / आज राजस्थान के इन 27 जिलों में मेघगर्जन के साथ होगी बारिश, IMD ने दिया Double Yellow Alert

ट्रेंडिंग वीडियो