2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई अलर्ट जारी: कोटा में तेज बारिश से चंबल और गांधी सागर में उफान, बैराज के 10 गेट खोले, बस्तियां खाली करवाने की मुनादी

Heavy Rain, Kota Barrage, Gandhi Sagar Dam: कोटा में तेज बारिश से गांधी सागर बांध के पांच गेट खोल दिए हैं। इससे चंबल उफन गई और बैराज के 10 गेट खोल दिए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Aug 27, 2019

 Kota Barrage Gates Opened

हाई अलर्ट जारी: कोटा में तेज बारिश से चंबल और गांधी सागर में उफान, बैराज के 10 गेट खोले, बस्तियां करवाई खाली

कोटा. सोमवार शाम से हो रही बारिशका दौर मंगलवार दोपहर तक जारी रही। पिछले 24 घंटे में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। ( Heavy Rain ) इससे नदियों-नालों में उफान आ गया। चंबल के आसपास की निचली बस्तियों खाली करवाई जा रही है। वहीं, ग्रामीण अंचल में खाळ उफने से खेतों में पानीभर गया। दूर-दूर तक खेत जलमग्न दिखाई दिए। फसलें गलने से किसानों को फिर से नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Read More: कमरे से बाहर कदम रखते ही मासूमों पर टूट पड़ा काल, बड़े भाई की दर्दनाक मौत, छोटे की हालत गंभीर, मातम में बदली पर्व की खुशियां

गांधी सागर के 5 गेट खुलने के बाद कोटा बैराज के 10 गेट खोलकर एक लाख 13 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। निचली बस्तियों को खाली कराने की मुनादी कराई। वर्ष 2006 के बाद पहली बार गांधी सागर के पांच गेट खोल गए हैं। यहां एक लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इसके बाद राणाप्रताप सागर से भी 1 लाख 10 हजार क्यूसेक पानी की निकासी भी शुरू कर दी है।

WATCH: कोटा में तेज बारिश से उफनी चंबल, बैराज के खोले 4 गेट, 19 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

इस कारण कोटा बैराज के 12 गेट खोलकर 1 लाख 13 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। मंगलवार शाम 4 बजे तक बैराज के 2 गेट बंद कर 10 गेट ही खुले हैं। गांधी सागर के गेट खुलने के बाद मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्य अभियंताओं के बीच हुई वार्ता। दोनों राज्य पल पल की जानकारी शेयर कर रहे हैं। इसके लिए विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। विभाग के अधिकारी कोटा बैराज पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं।