8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के महाविद्यालयों में 16 नए कोर्स संचालित होंगे, जानिए किन-किन के लिए होंगें ये नि:शुल्क

कोटा. विश्वविद्यालय में प्रबंध मण्डल की बैठक में छात्रसंघ का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए अब छात्रसंघ अध्यक्ष को भी बैठक में आमंत्रित किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Oct 27, 2017

High Technology Minister Kiran Maheshwari Visit of Kota

कोटा . विश्वविद्यालय में प्रबंध मण्डल की बैठक में छात्रसंघ का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए अब छात्रसंघ अध्यक्ष को भी बैठक में आमंत्रित किया जाएगा। ताकि छात्र हित की समस्याओं को उठा सके। बोम की तीन बार होने वाली बैठक में स्टूडेंट्स के डवलपमेंट पर ही चर्चा होगी। सिर्फ एक बैठक में प्रोफेसर व लेक्चर की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह बात उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को रंगबाड़ी स्थित धरणीधर गार्डन में आयोजित छात्र पंचायत में कही।

Read More: Video: राजस्थान में जल्द निकलेंगी बम्पर भर्तियां: उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री

उन्होंने कहा कि जब वे सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में बोम की सदस्य थी, तब वहां विवि के प्रोफेसर व लेक्चर समस्याओं पर ही चर्चा होती थी। छात्रहित में कम बात होती थी। छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए अब बोम की बैठक में छात्रसंघ अध्यक्ष को भी बैठने की अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके लिए जल्द आदेश जारी करेंगे। छात्र पंचायत में प्रदेश के विवि व महाविद्यालय के एबीवीपी के छात्रसंघ चुनावों में विजयी उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया। इसमें छात्र हितों और शिक्षा के विकास व नवाचारों पर चर्चा की गई।

Read More: जिंदा जल गई मासूम, चलती स्कूल वैन में लगी आग बच्चों ने कूदकर बचाई जान

16 नए कोर्स संचालित होंगे

इग्नू के माध्यम से चलेंगे 16 नए कोर्स मंत्री माहेश्वरी ने कहा कि पहले कॉलेजों में स्टूडेंट्स के पास पढ़ाई के बाद हुनर साथ नहीं होता था। कई स्टूडेंट्स ड्रापआउट हो जाते थे, लेकिन अब स्टूडेंट्स के पास डिग्री के साथ हुनर भी होगा। कॉलेजों में इग्नू के माध्यम से सर्टिफिकेट व डिप्लोमाधारी कोर्स संचालित करने के लिए एमओयू किया है। प्रदेश के 219 महाविद्यालयों में ऐसे 16 नए कोर्स संचालित किए जाएंगे। प्रत्येक महाविद्यालयों को पांच नए कोर्स संचालित करने होंगे। इन कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स को च्वाइस दी गई है। एससी, एसटी व गल्र्स के लिए यह कोर्स नि:शुल्क रहेंगे।

Read More: खुल गया कपिल शर्मा का सबसे बड़ा राज, इसलिए मारी फिरंगी को लात

एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आंबेकर ने कहा कि देश की नई शिक्षा नीति में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के भी सुझाव लिए जा रहे हैं। जेएनयू से लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में गत दिनों घटित राष्ट्रविरोधी घटनाओं को देखते हुए कहा कि अब एबीवीपी का प्रतिनिधित्व हो चुका है। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा। छात्र पंचायत को क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील नायक, प्रदेशाध्यक्ष आनंद पालीवाल, कोटा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पीके दशौरा मौजूद रहे।