26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमकी देकर बोला, तीन दिन में प्लॉट से कब्जा छोड़ दे, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दूंगा

सेण्ड स्टोन मर्चेन्ट विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष व नामी स्टोन व्यवसायी महेन्द्र मित्तल को कुख्यात बदमाश व कैथूनीपोल थाने के हिस्ट्रीशीटर असलम तोता के नाम से उसके गुर्गे ने धमकी दी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Oct 23, 2022

History sheeter threatens stone trader in kota

कोटा। सेण्ड स्टोन मर्चेन्ट विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष व नामी स्टोन व्यवसायी महेन्द्र मित्तल को कुख्यात बदमाश व कैथूनीपोल थाने के हिस्ट्रीशीटर असलम तोता के नाम से उसके गुर्गे ने धमकी दी। धमकाने वाला गुर्गा स्टोन व्यवसायी से बोला कि कुन्हाड़ी में प्लॉट पर कब्जा छोड़ दे, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ दूंगा, जान से मार दूंगा। कुन्हाड़ी पुलिस ने असलम तोता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि धमकाने वाले मुख्य आरोपी फरहान की तलाश है।

अपराधी की धमकी के बाद व्यवसायी मित्तल डर गए और परिवार की सुरक्षा के लिए निजी बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड लगा लिए। उन्होंने घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया। इसके बाद भी अपराधी की ओर से मोबाइल पर प्लॉट पर कब्जा नहीं छोडऩे पर जान से मारने की दी।

मित्तल की ओर से पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट के अनुसार फरहान नाम का युवक उनके पास आया और कहा कि वह अलसम तोता का भांजा है। असलम ने यह भूखण्ड सतीश नाम के व्यक्ति से 75 लाख रुपए में खरीदा है। इसलिए भूखण्ड से तीन दिन में कब्जा हटा दो। कब्जा नहीं हटाने पर हाथ-पैर तोडऩे व जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें : त्योहारी खुशियां मातम में बदली, शादी के सात माह बाद ही पति ने पत्नी की हत्या

मित्तल ने पुलिस को बताया कि उनका पिछले 24 साल से भूखण्ड पर कब्जा है। जमीन के सभी दस्तावेज हैं। पत्थर का स्टॉक लगाते हैं। भूखण्ड पर कब्जा करने की नीयत से असलम दूसरे लोगों को भेजकर धमका रहा है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।

विवादित प्रॉपर्टी पर हिस्ट्रीशीटर की नजर
हिस्ट्रीशीटर असलम तोता की शहर में विवादित प्रॉपर्टी पर नजर रहती है। उसे जैसे ही इस तरह की प्रॉपर्टी की जानकारी मिलती है, वह संबंधित पार्टी से मिलता है और फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्लॉट पर कब्जा करने पहुंच जाता है। इस तरह भूखण्डधारकों से मोटी रकम वसूल करता है। पूर्व में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। असलम गैंग का संचालन करता है तथा उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, फायरिंग, अवैध हथियार रखने सहित दो दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : कट्टा दिखा बैंक से तीन मिनट में लूट ले गए पौने सात लाख, CCTV में कैद वारदात

फरियादी की रिपोर्ट पर अनुसंधान किया है। धमकाने का मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने असलम तोता को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से एक दिन के रिमाण्ड पर सौंपा है। आरोपी फरहान को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गंगासहाय शर्मा, थानाधिकारी, कुन्हाड़ी