कोटा . होली पर्व की आहट के साथ मार्केट भी होली के रंग में रंगने को तैयार है। लोकसभा चुनाव की नजदीकता के साथ पिचकारियों में भी सियासी रंग को व्यापारी भुनाने में लगे हुए है । इस होली मोदी का जादू करेगा रंगों की बौछार…छोटा भीम और डॉरेमोन दिखाएंगे कमाल तो बलून करेंगे बमबारी जी हा मार्केट में कई डिज़ाइनर पिचकारी बच्चो को लुभा रही है खासकर बच्चों की फेवरिट कार्टून भीम और डॉरेमोन टैंक और मोबाइल फोन भी पिचकारी में देखे जा रहे है ।
रंगों के अलावा बाजार में बच्चों के एंटरटेनमेंट को दोगुना करने तरह-तरह की पिचकारियां उपलब्ध है, वहीं कैप मास्क सीटी, भोपू भी आकर्षण का केन्द्र हैं। मार्केट में फ्लूट हैमर और गन शेप वाली पिचकारियां हैं वहीं रंग बिरंगी पिचकारियां भी मौजूद हैं। बॉटल शेप पिचकारी खासतौर परv बच्चों को लुभा रही हैं। इससे बच्चे दस कलर्स का यूज कर सकते हैं। सात फिट की पिचकारी के अलावा दस लीटर रंग वाली पिचकारी तो कार्टून पिचकारी खास है। बाजार में सदाबहार कार्टून वाली पिचकारी भी बच्चों की पहली पसंद
बनी हैं। इसमें टैंक, बटर फ्लाई, हेलीकॉप्टर, बैट मेन, सुपर मेन, गन, सुई जैसे कई पिचकारियां मार्केट में हैं, जो बच्चों को खासतौर पर लुभा रही है। सबसे ज्यादा मांग डोरेमोन, स्पाइडर मेन,वीडियो गेम्स की बंदुक पिचकारियों के बड़े-बड़े पाइप लेकर आया है। इस बार होली मार्केट्स में काफी रोचक मास्क नजर आ रहे हैं। इन में एंग्रीबर्ड मास्क, मंकी, टाइगर, कार्टून मास्क काफी लोकप्रिय हैं।