8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: कोटा-बूंदी सांसद ओम बिरला बोले, बनाएंगे स्मार्ट मार्केट, नए कोटा में बनेगा ज्वैलर्स मॉल

कोटा. श्री सर्राफा बोर्ड का होली स्नेह मिलन समारोह में सांसद ओम बिरला ने कहा कि स्मार्ट मार्केट बनाने के लिए मुझे योजना बनाकर दें, पूरा कराऊंगा। 

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Mar 04, 2018

सांसद ओम बिरला

कोटा .

श्री सर्राफा बोर्ड का होली स्नेह मिलन समारोह रविवार को न्यू सर्राफा मार्केट में आयोजित किया गया। सांसद ओम बिरला ने कहा कि स्मार्ट मार्केट बनाने के लिए मुझे योजना बनाकर दें, मैं उसे पूरा कराऊंगा। उन्होंने कहा कि सर्राफा विश्वास पर आधारित व्यापार है। इसमें ग्राहक अपने एक ही व्यापारी पर विश्वास कर पीढ़ी दर पीढ़ी लेन-देन करता है, जो और किसी व्यापार में नहीं है। यह एक बहुत बड़ी प्रतिष्ठा की बात है।
संस्था अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने कहा कि हमारी संस्था पिछले पचास सालों से व्यापारिक व सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी है। हम शीघ्र ही नए कोटा के बालाजी नगर में एक अत्याधुनिक ज्वैलर्स मॉल का निर्माण शुरू करने जा रहे हैं।

Read More: विधायक राजावत ने फिर दिया विवादित बयान, बोले पेड़ से बांध दो वीसीआर भरने वाले कर्मचारियों को, दोबारा नहीं आएंगे और कांग्रेस नेताओं को भी बताया दलाल

जयपुर से आए सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के महामंत्री मातादीन सोनी ने सभी व्यापारियों से जीएसटी, हॉलमार्क कानून व नकद लेन-देन की सीमा आदि कानून की चर्चा करते हुए कहा कि इनकी कमियां दूर करने के लिए हमें संगठित होकर काम करने की आवश्यकता है।
चित्तौडगढ़़ से आए राजस्थान सर्राफा संघ के महामंत्री किशन पिछोलिया ने कहा कि व्यापारियों की कोई भी समस्या हो तो मुझे बताएं, मैं सर्राफा संसार पत्रिका के माध्यम से उसे सामने लाऊंगा।

Read More: सांगोद के न्हाण में लोकरंग के साथ राजनीति पर छींटाकशी...देखिए तस्वीरें...

कोटा व्यापार महासंघ अध्यक्ष क्रांति जैन व महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि सभी व्यापारिक संगठनों के माध्यम से कोटा को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
समारोह में जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन, सचिव रमेश आहूजा, न्यू क्लॉथ मार्केट के अध्यक्ष गिर्राज न्याति, थोक सर्राफा विक्रेता के अध्यक्ष अरुण कोठारी, स्वर्ण रजत कला उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश सोनी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। संचालन सचिव गौरव सोनी ने किया।

Read More: Good News: कोटा जंक्शन पर फास्ट होगा ट्रेनों का मूवमेंट, 24 कोच की ट्रेनें भी ठहर सकेंगी