
रावतभाटा में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 55 टन बजरी से भरे 7 ट्रक पकड़े, 7 लाख का होगा जुर्माना
रावतभाटा. माइनिंग विभाग ( Mining Department ) ने बुधवार देर शाम भैंसरोडगढ़़ से डेढ़ किलोमीटर आगे बजरी से भरे सात ट्रक जब्त किए।( Truck Seized of Illgal Gravel) ट्रकाेें को भैंसरोडगढ़ थाने में खड़ा किया है। कोटा माइनिंग विभाग की सर्वेयर आराधना चौधरी ने बताया कि उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर ने बजरी से भरे वाहनों को पकडऩे के लिए बुलाया था। ऐसे में माइनिंग विभाग, उपखंड अधिकारी व थाने की पुलिस ने भैंसरोडगढ़ से डेढ़ किलोमीटर आगे नाकाबंदी की। टीम को बेंगू की तरफ से सात बड़े ट्रॉले आते दिखाई दिए। ट्रोलों को रुकवा चालकों से पूछताछ की तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में टीम ट्रॉलो को थाने लेकर आ गई। सातों वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना अदा नहीं करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
भीलवाड़ा जिले से आ रही थी बजरी
चालकों ने बताया कि बजरी भीलवाड़ा जिले के त्रिवेणी व बडलिया से भरकर ला रहे थे। प्रत्येक ट्रक में 50 से 55 टन बजरी है। प्रति वाहन एक लाख रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा 54 हजार रुपए जुर्माना बजरी का है। चालकों ने अपने नाम झालावाड़ जिले के राकेश, राजेन्द्र, दिलीप, मुकेश कुमार, राजेन्द्र, राजेन्द्र बंजारा, सुरेन्द्र बताया।
हड़कंप मचा
उधर बजरी से भरे वाहनों को पकडऩे की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। ऐसे में बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। शहरी क्षेत्र में भीलवाड़ा जिले के त्रिवेणी नदी से, झालवाड़ जिले के देवली, चेचट व रामगंजमंडी आदि जगहों से बजरी आती है। माइनिंग विभाग अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ सख्त हो गया है। अधिकारी-कर्मचारी नियमित गश्त कर बजरी परिवहन पर निगरानी रख रहे हैं।
Published on:
25 Jul 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
