1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रावतभाटा में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 55 टन बजरी से भरे 7 ट्रक पकड़े, 7 लाख का होगा जुर्माना

illegal gravel mining: माइनिंग विभाग ने बुधवार देर शाम भैंसरोडगढ़़ से डेढ़ किलोमीटर आगे बजरी से भरे सात ट्रक जब्त किए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jul 25, 2019

illegal gravel mining

रावतभाटा में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 55 टन बजरी से भरे 7 ट्रक पकड़े, 7 लाख का होगा जुर्माना

रावतभाटा. माइनिंग विभाग ( Mining Department ) ने बुधवार देर शाम भैंसरोडगढ़़ से डेढ़ किलोमीटर आगे बजरी से भरे सात ट्रक जब्त किए।( Truck Seized of Illgal Gravel) ट्रकाेें को भैंसरोडगढ़ थाने में खड़ा किया है। कोटा माइनिंग विभाग की सर्वेयर आराधना चौधरी ने बताया कि उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर ने बजरी से भरे वाहनों को पकडऩे के लिए बुलाया था। ऐसे में माइनिंग विभाग, उपखंड अधिकारी व थाने की पुलिस ने भैंसरोडगढ़ से डेढ़ किलोमीटर आगे नाकाबंदी की। टीम को बेंगू की तरफ से सात बड़े ट्रॉले आते दिखाई दिए। ट्रोलों को रुकवा चालकों से पूछताछ की तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। ऐसे में टीम ट्रॉलो को थाने लेकर आ गई। सातों वाहन चालकों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना अदा नहीं करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Read More: खेतों में बजरी का स्टॉक कर चोर गलियों से शहरों में पहुंचा रहे बजरी, पुलिस को भनक तक नहीं लगने देते माफिया

भीलवाड़ा जिले से आ रही थी बजरी
चालकों ने बताया कि बजरी भीलवाड़ा जिले के त्रिवेणी व बडलिया से भरकर ला रहे थे। प्रत्येक ट्रक में 50 से 55 टन बजरी है। प्रति वाहन एक लाख रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा 54 हजार रुपए जुर्माना बजरी का है। चालकों ने अपने नाम झालावाड़ जिले के राकेश, राजेन्द्र, दिलीप, मुकेश कुमार, राजेन्द्र, राजेन्द्र बंजारा, सुरेन्द्र बताया।

Read More: आसमान में दिखा खगोलीय घटना का अद्भुत नजारा, अनोखी रिंग में कैद हुआ सूरज, देखकर हैरत में पड़े लोग

हड़कंप मचा
उधर बजरी से भरे वाहनों को पकडऩे की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। ऐसे में बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। शहरी क्षेत्र में भीलवाड़ा जिले के त्रिवेणी नदी से, झालवाड़ जिले के देवली, चेचट व रामगंजमंडी आदि जगहों से बजरी आती है। माइनिंग विभाग अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ सख्त हो गया है। अधिकारी-कर्मचारी नियमित गश्त कर बजरी परिवहन पर निगरानी रख रहे हैं।