
कोटा .
अपने घर में चोरी हो जाए और हल्ला पड़ोसी मचाए, तो कैसा लगेगा! लेकिन, कोटा शहर में ऐसा ही हो रहा। बजरी खनन पर अदालती रोक के बाद भी शहर में अवैध खनन कर बजरी लाई जा रही है। पुलिस व परिवहन विभाग ने ही अब तक इस पर कार्रवाई की है।
खनन रोक के लिए जिम्मेदार खनन विभाग अवैध बजरी के मसले पर कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि चार माह में पकड़े गए 37 बजरी भरे ट्रकों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर तक विभाग ने नहीं कराई, नतीजा ये कि ट्रक आसानी से छृूट गए।
सीमित कार्रवाई
अवैध बजरी लेकर शहर में आ रहे ट्रक-ट्रॉलियों पर पुलिस व परिवहन विभाग की कार्रवाई की एक सीमा है। इनके क्षेत्राधिकार में ट्रक-ट्रॉलियों का चालान, ओवर लोडिंग में जुर्माना, माल जब्त करना आदि ही शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद भी बजरी के अवैध खनन में जुड़े लोगों पर कोई खास असर नहीं पड़ा अब तक। खनन विभाग इन अवैध खनन में लगे लोगों पर कार्रवाई कर सकता है, लेकिन इस महकमे के अधिकारी खामोश बैठे हैं।
Read More: 1 वर्षीय बालिका की ओपन हार्ट सर्जरी
35 ट्रक पकड़े, एक पर भी एफआईआर नहीं
परिवहन व पुलिस विभाग अवैध बजरी भरे वाहनों को पकड़ लेते हैं। फिर इसकी सूचना खनन विभाग को दी जाती है। खनन विभाग के अधिकारी आते हैं और जुर्माना कर चले जाते हैं। विभाग की आरोपितों और अवैध खननकर्ताओं के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाने में कोई रुचि नहीं।
परिवहन विभाग ने नवम्बर 2017 से 22 फरवरी 2018 तक 35 बजरी के ट्रकों को जब्त कर उनके खिलाफ जुर्माना किया है। इन सभी ट्रकों पर खनन विभाग ने भी जुर्माना कर लिया है, लेकिन विभाग ने किसी भी ट्रक मालिक के खिलाफ संबंधित विभाग में एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है। जबकि वह एफआईआर करवा देता तो कई माह तक ट्रक नहीं छूट पाता।
नहीं कोई खौफ : खुलेआम चल रहा खेल
पत्रिका संवाददाता ने जब डीसीएम फ्लाईओवर के नीचे जाकर देखा तो एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी भर बेचने के लिए खड़ी थी, बाजार में मोटे दाम पर यह बजरी बेची जा रही है।
Read More: व्यंग्य: खाकी का 'क्राइम टूरिज्म'
क्यों जरूरी है एफआईआर
पुलिस व परिवहन विभाग ट्रक जब्तगी के साथ जुर्माना आयद किया जाता है। फिर वाहन मालिक जुर्माना देकर ट्रक छुड़वा लेते हैं। लेकिन, खनन विभाग उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दे तो ऐसे वाहन संचालकों की राह म़ुश्किल हो जाती है।
अधिक्षण अभियंता खान व भूविज्ञान विभाग कोटा खण्ड पन्ना लाल मीणा, ने कहा हमारी टीम कार्रवाई कर रही है। अगर वह परिवहन विभाग या पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रकों को सिर्फ जुर्माना कर ही छोड़ रहे हैं तो गलत है। सतर्कता दल सदस्यों को पकड़े गए ट्रकों के खिलाफ एफआईआर करवाने के निर्देश दिए जाएंगे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
10 Mar 2018 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
