
Rain ALERT In Rajasthan: राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 43.6 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं आगामी 3-4 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिसके बाद 25 से 30 अप्रेल को राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इसके बीच में ही 26 अप्रेल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के बाद हल्की बारिश और 40-50 KMPH की स्पीड से आंधी चलने की प्रबल संभावना है। वहीं अगले महीने के पहले सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने और बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और तापमान में कमी होने से हीट वेव्स से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालय के क्षेत्रों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से आगामी 5 दिन में दो से पांच डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं 26 अप्रेल के लिए जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।
राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें कल झुंझुनूं, बाड़मेर और श्री गंगानगर में उष्ण लहर का अलर्ट है।
वहीं अगले ही दिन मेघगर्जन/वज्रपात/झोंकदार तेज हवाओं का येलो अलर्ट देते हुए अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में संभावना जताई है। साथ ही उसी दिन झुंझुनूं, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और श्री गंगानगर में उष्ण लहर का येलो अलर्ट दिया है।
27 अप्रेल को भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्री गंगानगर में उष्ण लहर की संभावना जताई है।
Published on:
24 Apr 2025 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
