परिजनों की सूचना पर घर में हंगामा कर रहे युवक को पकडऩे गई पुलिस पर युवक ने हमला कर दिया। युवक ने कांस्टेबल का गला पकड़ लिया और अंगुली चबा डाली। घायल कांस्टेबल को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़े: video: ऑटो वाले ने मांगा हवाई जहाज से ज्यादा किराया, 8 किमी के वसूले 2700 रुपए
पुलिस ने बताया कि चेतक मार्केट खानदेशी मोहल्ला में रविवार शाम एक युवक परिजनों से मारपीट कर रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शिवलाल माली परिजनों से मारपीट कर रहा था और हाथ में त्रिशूल व तलवार थी। कांस्टेबल रामअवतार ने शिवलाल को काबू में किया और पुलिस जीप में बिठाने लगा तो उसने कांस्टेबल का गला पकड़ लिया। कांस्टेबल अजय ने गला छुड़ाने की कोशिश की तो शिवलाल ने कांस्टेबल की अंगुली चबा डाली। कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी शिवलाल को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।