
Boat Sunk in Chambal: चम्बल में जलकुम्भी की सफाई के दौरान नाव डूबी, आरएसी के जवान बाल-बाल बचे
Boat Sunk in Chambal: कोटा. चम्बल नदी में रविवार को जलकुम्भी की सफाई करने के दौरान एक नाव पानी में डूब गई। नाव में सवार आरएसी के जवानों ने तैर कर अपनी जान बचाई। चम्बल में जलकुम्भी हटाने का कार्य नगर निगम कोटा उत्तर के महापौर के अनुरोध पर आरएसी के जवान कर रहे थे और नाव भी निगम की ही थी। घटना की जानकारी लेने पर आरएसी के अधिकारी व दोनों निगम अधिकारी घटना के बारे में रविवार शाम तक अनभिज्ञता जाहिर करते रहे।
जानकारी के अनुसार किशोरपुरा नहर के गेट के पास एलीवेटेड रोड के निकट नदी में जलकुम्भी एकत्र हो रही थी। लोगों ने जलकुम्भी की सफाई के लिए महापौर राजीव अग्रवाल से कहा। महापौर अग्रवाल ने जलकुम्भी हटाने के लिए आरएसी में अधिकारियों से बातचीत की और महापौर के साथ आरएसी के अधिकारियों ने जलकुम्भी हटाने के स्थान का शनिवार को जायजा भी लिया। आरएसी ने जलकुम्भी की सफाई के लिए निगम से दो नाव की मांग की।
निगम अधिकारियों ने एक नाव जो आरएसी में ही रहती है उसमें 15 एचपी का इंजन लगवा दिया और एक 25 एचपी की नाव शनिवार रात्रि में आरएसी पहुंचा दी। आरएसी के जवान रविवार सुबह किशोरपुरा गेट पर दोनों नावों की मदद से जलकुम्भी हटाने में जुट गए। करीब 9 बजे 15 एचपी इंजन वाली नाव के इंजन में जलकुम्भी व साड़ी फंस गई। काफी प्रयास के बाद भी इंजन में फंसी साड़ी व जलकुम्भी नहीं निकली और नाव तिरछी होने से उसमें पानी भर गया और नाव इंजन सहित पानी में डूब गई। नाव में सवार 3-4 आरएसी के जवान भी पानी में डूबने लगे तो उन्होंने जैसे तैसे तैरकर किनारे पर आकर अपनी जान बचाई।
Published on:
06 Feb 2022 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
