
Vande Bharat Sleeper Train: कोटा। राजस्थान के कोटा में देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल किया गया है। रेलवे के लखनऊ स्थित अनुसंधान संस्थान और मानक संगठन की टीम ने वंदे भारत को कोटा में 30 किमी के ट्रैक पर 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया।
कोटा में वंदे भारत स्लीपर का तीन दिवसीय ट्रायल पूरा होने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती ट्रेन में रखे गए भरे पानी के गिलास का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गिलास से पानी तक नहीं छलका।
रेलवे की ओर से जारी वीडियो में पानी का स्तर स्थिर देखा जा सकता है। चलती ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम और स्थिर गति प्राप्त करती है।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के पिछले तीन दिनों में कई तरह के परीक्षण किए गए। इस दौरान ट्रेन का 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से भी ट्रायल किया गया।
ट्रेन के ये परीक्षण जनवरी के अंत तक जारी रहेंगे। ट्रायल के बाद देश के रेल यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए यह विश्व-स्तरीय ट्रेन यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी।
Published on:
04 Jan 2025 07:13 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
