
प्राइड आफ कोटा इवेंट में गूंजा... अरे रुक जा रे बंदे
इण्डियन ओसिन बैंड कांसर्ट में जब गूंजा अरे रुक जा रे बंदे तो मौजूद होटल लोटस अजंता के हॉल में मौजूद हर श्रोता झूम उठा। पूरी दुनिया में अब अपनी अदायगी के लिए प्रसिद्ध हो चुका और युवाओं में खासा लोकप्रिय ये बैंड रविवार शाम को कोटा में था। कार्यक्रम था वायआई क्लब की ओर से आयोजित प्राइड आफ कोटा इवेंट का।
चैप्टर मेंटर भुवन गौड़ ने बताया कि वायआई कोटा चैप्टर में 115 लोग मैम्बर्स हैं। पिछले 3 वर्ष से वायआई कोटा में काम कर रहा है और यहां इसके 10 अलग-अलग वर्टिकल हैं। जैसे रोड सेफ्टी, क्लाइमेट चेंज, बाल शोषण, ग्रामीण परिवर्तन आदि में यह 300 से भी ज़्यादा प्रोजेक्ट कर चुके हैं। चेयरमैन अभिनंदन सेठी ने बताया कि प्राइड ऑफ़ कोटा आयोजन गत 2 वर्ष से आयोजित किया जा रहा है।
इसमें उन लोगों को सम्मानित किया जाता है, जिन्होंने समाज के लिए अपना जीवन लगा दिया है और बिना किसी स्वार्थ के समाज कल्याण व देश के लिए कार्य कर रहे हैं। रविवार को भी ऐसे ही कुछ महारथियों को सम्मानित किया गया, जैसे शहीद भारतभूषण परोलिया के परिजनों, दीपक पाठक, नंदनी गुप्ता, हरमीत सिंह, विष्णु शृंगी, जीरथ साहब, बृजेश विजयवर्गीय, अमजद अली, ओम कुकी, सर्वेश्वरी, डॉ. कुलवंत गौड़, लक्ष्य अग्रवाल, स्वाति शृंगी सहित कुल 13 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। को-चेयरमैन चिराग जैन ने सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Published on:
09 Oct 2023 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
