
कोटा. अफीम काश्तकारों से अवैध वसूली व 16.32 लाख रुपए मिलने के मामले में एसीबी कोटा ने गिरफ्तार किए गए उत्तरप्रदेश के गाजीपुर स्थित अफीम फेक्ट्री के महाप्रबंधक (आईआरएस) शंशाक यादव को रविवार को एसीबी न्यायालय के जज के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे एसीबी को 4 दिन के रिमाण्ड पर सौंप दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि रविवार सुबह एसीबी कोटा के पुलिस निरीक्षक अजीत सिंह बगडोलिया ने आरोपी आइआरएस शंशाक यादव को एससीबी कोर्ट के जज प्रमोद कुमार मलिक के समक्ष पेश किया, जहां से उसे एसीबी को चार दिन के लिए पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया है। गौरतलब है कि एसीबी कोटा को सूचना मिली थी कि आरोपी शशांक यादव नीमच में है। नीमच की अफीम फैक्ट्री का चार्ज भी आरोपी के पास ही है। आरोपी शशांक यादव काश्तकारों से अवैध रूप से वसूल किए लगभग 15 लाख रुपए पुलिस का लोगो लगी कार से चितौडगढ़ से कोटा होता हुआ गाजीपुर जाएगा। एसीबी टीम ने शनिवार सुबह उदयपुर-कोटा मार्ग पर हैंगिंग ब्रिज टोल नाके के पास कार्रवाई करते आरोपी की कार को रुकवा लिया। टीम ने आरोपी आईआरएस शंशाक यादव के पास से 16.32 लाख रुपए बरामद किए थे। टीम को आरोपी की कार में रखे बैग में मिठाई का डिब्बा मिला था, इस डिब्बे में 15 लाख रुपए मिले। वहीं लैपटॉप के बैग व पर्स से 1 लाख 32 हजार 410 रुपए मिले हैं।
शशांक के पास कुल 16 लाख 32 हजार 410 रुपए मिले। आरोपी शशांक, उसके पास मिली राशि का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। एसीबी टीम ने राशि जब्त कर आरोपी शशांक यादव को गिरफ्तार कर लिया था। रविवार सुबह एसीबी न्यायालय के जज के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 4 दिन के रिमाण्ड पर सौंपा गया है।
Published on:
18 Jul 2021 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
