30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई मेंस परीक्षा परिणाम घोषित: 44 विद्यार्थियों को मिले 100 परसेंटाइल

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन 2021 के चारों चरणों का फ ाइनल रिजल्ट बुधवार दोपहर जारी कर दिया। पहली बार जेईई-मेन के चार चरणों में कुल 44 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल एनटीए स्कोर अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाया है। जेईई-मेन की मेरिट सूची में 18 विद्यार्थी ऑल इंडिया टॉपर्स बने हैं। 18 टॉपर्स में से छह एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं, इनमें सिद्धांत मुखर्जी, मृदुल अग्रवाल, अंशुल वर्मा, काव्या चौपड़ा, पुलकित गोयल और गुराम्रित सिंह शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Sep 15, 2021

जेईई मेंस परीक्षा परिणाम घोषित: 44 विद्यार्थियों को मिला 100 परसेंटाइल अंक

जेईई मेंस परीक्षा परिणाम घोषित: 44 विद्यार्थियों को मिला 100 परसेंटाइल अंक

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई-मेन 2021 के चारों चरणों का फ ाइनल रिजल्ट बुधवार दोपहर जारी कर दिया। पहली बार जेईई-मेन के चार चरणों में कुल 44 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल एनटीए स्कोर अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाया है। जेईई-मेन की मेरिट सूची में 18 विद्यार्थी ऑल इंडिया टॉपर्स बने हैं। टॉपर्स में राजस्थान के 3, आंध्रप्रदेश के 4, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना व दिल्ली के 2-2, बिहार, पंजाब, चंडीगढ़ व कर्नाटक के 1-1 विद्यार्थी ने ऑल इंडिया रैंक-1 पर सफ लता का पचरम लहराया। 18 टॉपर्स में से छह एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट्स हैं, इनमें सिद्धांत मुखर्जी, मृदुल अग्रवाल, अंशुल वर्मा, काव्या चौपड़ा, पुलकित गोयल और गुराम्रित सिंह शामिल हैं।

पेपर-1 किस सत्र में कितने छात्र शामिल हुए
फरवरी 6,21,033

मार्च 5,56,248

जुलाई 5,43,553

अगस्त-सितंबर 4,81,419

चारों चरणों में कुल 10,48,012 पंजीकृत

9,39,008 ने परीक्षा दी।

6,58,939 छात्र

2,80,067 छात्राएं शामिल


अंकों की संख्या घटाई थी

एनटीए ने परीक्षार्थियों को राहत देते हुए जेईई-मेन पेपर-1 में प्रश्नों की संख्या 90 से घटाकर 75 तथा पेपर 360 अंकों के स्थान पर 300 अंकों का कर दिया था।

100 परसेंटाइल स्कोर में राजस्थान से 6 छात्र
100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में राजस्थान से 6 विद्यार्थी सिद्धांत मुखर्जी, मृदुल अग्रवाल, अंशुल वर्मा, जेनिथ मल्होत्रा, रोहित कुमार व साकेत झा हैं। ये सभी स्टेट टॉपर्स हैं। इनके अलावा रिजू बिंदुआ 99.9871778 परसेंटाइल अंकों से स्टेट टॉपर रही। एनटीए ने स्टेट टॉपर्स बनने वाले छात्र व छात्राओं की सूची भी जारी की है। छात्राओं में दिल्ली की काव्या चौपड़ा 300 अंकों के साथ 100 परसेंटाइल स्कोर अर्जित कर एआईआर-1 पर सफ ल रही। जबकि तेलंगाना की कोमा शारन्या ने 300 अंकों के साथ 99.9990421 परसेंटाइल से शीर्ष रैंक प्राप्त की।

यह रही कटऑफ

कटऑफ में गत वर्ष की तुलना में गिरावट रही। इस वर्ष सामान्य वर्ग की कटऑफ 87.8992241, सामान्य ईडब्ल्यूएस वर्ग में 66.2214845, ओबीसी एनसीएल वर्ग में 68.0234447, एससी वर्ग में 46.8825338 व एसटी वर्ग में कटऑफ 34.6728999 परसेंटाइल रही। जबकि दिव्यांग श्रेणी में कटऑफ मात्र 0.0096375 रही है।


इसलिए परिणाम में देरी
चौथे चरण की परीक्षा में कुछ परीक्षा केंद्रों पर अनियमितताओं की शिकायतें उजागर होने पर सीबीआई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की कार्रवाई की। जिसमें फ र्जी नाम से पेपर दिलवाने वाले तीन दलालों की गिरफ्तारी कर ली गई। इस कार्रवाई के कारण रिजल्ट देरी से घोषित हो सका। इस परीक्षा में 20 दोषी विद्यार्थियों को तीन वर्ष के लिए वंचित कर दिया गया है।

जेईई-एडवांस्ड : ऑनलाइन आवेदन शुरू

एनटीए की ओर से जेईई मेन्स प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम जारी करने में हुई देरी के कारण जेईई एडवांस्ड के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के शेड्यल को बदलना पड़ा। इस परीक्षा में शीर्ष स्कोर से क्वालिफ ाई 2.50 लाख विद्यार्थी अब 3 अक्टूबर को होने वाली जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देंगे। इसके लिए आईआईटी खडगपुर ने 15 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह 20 सितम्बर शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। रजिस्ट्रेशन फीस 21 सितम्बर शाम 5 बजे तक जमा होगी।


शुरू होगी जोसा काउंसलिंग

ज्वाइंट सीट आवंटन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द प्रारंभ कर दी जाएगी। जिसमें देश के 31 एनआईटी की 23,506 सीटें, 28 ट्रिपल आईटी की 5643 सीटें व 25 से अधिक केंद्र वित्त पोषित संस्थानों की 5620 सीटें सहित 107 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों की कुल 50,822 से अधिक सीटों के लिए ऑल इंडिया रैंक के आधार पर विभिन्न यूजी कार्सेस की सीटें आवंटित की जाएगी। देश में सरकारी संस्थानों के अतिरिक्त 1246 प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जो जोसा काउंसलिंग में भाग नहीं लेते हैं, लेकिन जेईई-मेन के स्कोर के आधार पर प्रवेश देते हैं।