10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

16 जून तक भर सकते हैं KDA की 6 आवासीय योजनाओं के फॉर्म, जानें आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

Kota Awasiya yojana 2025: KDA की आवासीय योजनाओं में फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 16 जून है। इसकी पूरी जानकारी के लिए पढ़ें खबर:-

कोटा

Akshita Deora

Jun 13, 2025

योजनाओं फॉर्म हाथ में लिए टीम (फोटो: पत्रिका)

KDA Awasiya Yojana: कोटा डवलपमेंट अथॉरिटी (KDA) ने कोटा में 6 आवासीय योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं में सरकारी और सस्ते भूखंड और मकान खरीदने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 जून है। इच्छुक लोग संबंधित बैंकों से आवेदन फॉर्म लेकर भर सकते हैं।

किस योजना में कितने भूखंड, कहां मिलेगा फॉर्म:

योजना का नामभूखंड/आवासफॉर्म मिलने वाला बैंक
सावित्रीबाई फूले योजना26 भूखंडपंजाब नेशनल बैंक, केडीए परिसर
सीए नगर (शंभूपुरा)124 भूखंडपंजाब नेशनल बैंक, केडीए परिसर
मोहनलाल सुखाडिया योजना (ब्लॉक C & F)100 भूखंडबैंक ऑफ महाराष्ट्र, एरोड्रम सर्कल
गोविंद नगर विस्तार12 भूखंडबैंक ऑफ महाराष्ट्र, एरोड्रम सर्कल
देवनारायण नगर289 भूखंडस्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एरोड्रम सर्कल
चंद्रमौली योजना, चंद्रेशल49 भूखंडबैंक ऑफ बड़ौदा, श्रीनाथपुरम
कुन्द-कुन्द योजना (निर्मित आवास)49 मकानसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, तलवंडी

फॉर्म और फीस:

  • फॉर्म की कीमत: ₹500 (बैंक में जमा करवाकर फॉर्म लें)
  • प्रोसेसिंग फीस: ₹2000 (सभी योजनाओं के लिए)
  • पंजीयन राशि: योजना के अनुसार अलग-अलग (नाम नहीं आने पर यह राशि वापस मिलेगी, लेकिन प्रोसेसिंग फीस नहीं)

जरूरी दस्तावेज:


  1. पंजीयन और प्रोसेसिंग फीस का बैंक ड्राफ्ट




  2. बैंक पासबुक का पहला पेज या कैंसिल चेक




  3. स्व-घोषणा पत्र




  4. आधार कार्ड / फोटो पहचान पत्र




  5. पैन कार्ड




  6. राजस्थान मूल निवासी प्रमाण पत्र




  7. यदि आरक्षित वर्ग से हैं तो उसका प्रमाण पत्र




  8. सैनिक कोटा हो तो ₹50 के स्टांप पर अतिरिक्त घोषणा पत्र




  9. बेसहारा या भूमिहीन एकल महिला के लिए प्रमाण पत्र

कौन कर सकता है आवेदन:

  • राजस्थान निवासी: जिनके पास मूल निवास प्रमाण, आधार, वोटर ID या ड्राइविंग लाइसेंस है।
  • भूखंड या मकान नहीं हो: आवेदक या उसके परिवार के नाम किसी बड़े शहर (1 लाख+ आबादी) में मकान या भूखंड नहीं होना चाहिए।
  • उम्र कम से कम 18 साल हो।
  • आरक्षण चाहिए तो उसका प्रमाण पत्र जरूरी।

यह भी पढ़ें : JDA : जयपुर में चाहिए सपनों का घर तो अंतिम मौका, जेडीए आवासीय योजनाओं के आवेदन की आज है लास्ट डेट

आवेदन कैसे करें:


  1. संबंधित बैंक या केडीए परिसर से फॉर्म लें।




  2. सभी जानकारी साफ-सुथरे अक्षरों में हिंदी या अंग्रेज़ी में भरें।




  3. मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं।




  4. सभी जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ संलग्न करें।




  5. अंतिम तिथि (16 जून) से पहले फॉर्म उसी बैंक में जमा करें जहाँ से लिया गया हो।

यह भी पढ़ें : KDA ने लांच की 2 नई आवासीय योजनाएं, 3000 वर्ग मीटर के फार्म हाउस और कई श्रेणियों में मिलेंगे भूखंड