24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलनिया में छात्रों के दो गुट भिड़े, चाकूबाजी में छात्र गंभीर घायल

छात्रों के एक गुट ने बीएससी दो छात्रों को घेरकर पीटा, चाकू लगने से एक छात्र गंभीर घायल    

less than 1 minute read
Google source verification
kota

अलनिया में छात्रों के दो गुट भिड़े, चाकूबाजी में छात्र गंभीर घायल,अलनिया में छात्रों के दो गुट भिड़े, चाकूबाजी में छात्र गंभीर घायल

कोटा. अलनिया स्थित निजी विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट ने दूसरे गुट के दो छात्रों को घेरकर लाठी और डंडों से पीटने के साथ ही चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। अनन्तपुरा पुलिस ने तीन छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ओडिशा के इस सूर्य मंदिर की तरह कोटा जिले में भी है सूर्य
मंदिर, राजस्थान सरकार करवाएगीजीर्णोद्धार

निजी विवि में बीएससी एग्रीकल्चर चतुर्थ सत्र के छात्र अभिजीत गुर्जर ने अनन्तपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने दोस्त अनुष्क शर्मा के साथ बाइक से यूनिवर्सिटी जा रहा था। दोनों लोग जैसे ही वन विभाग की चौकी के पास पहुंचे वहां चाय की थड़ी पर पहले से बैठे हुए हर्षित मालव उर्फ द²ू, बिट्टू मीणा उर्फ नवीन और दिलीप मेहरा ने उनकी बाइक रुकवा ली।

Read more : बच्चों को मुर्गा बनाकर 500 मीटर तक घुमाने का आरोप, शिक्षक एपीओ

अभिजीत ने आरोप लगाया है कि जैसे ही उन्होंने वहां से जाने की कोशिश की तीनों लोगों ने लाठी डंडों और चाकू से हमला कर दिया। निजी विवि में ही पढऩे वाले छात्र हर्षित ने मारपीट के दौरान चाकू निकाल लिया और अभिजीत पर वार कर दिया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे अन्य छात्र नन्द किशोर ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसके हाथ में भी चाकू मार दिया। तीनों ने उन्हें घेरकर मारा जिसमें उन्हें खासी चोट आई हैं। अनन्तपुरा थाने के एएसआई लाभचंद ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।