31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी के तीन गांवों की 2745 बीघा जमीन पर बनेगा कोटा का नया आलीशान एयरपोर्ट, प्रस्ताव हो रहा तैयार, केंद्र में हलचल तेज!

Kota Airport: कोटा के नए एयरपोर्ट को लेकर केंद्र में हलचल तेज हो गई है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Aug 04, 2019

Kota Airport

बूंदी के तीन गांवों की 2745 बीघा जमीन पर बनेगा कोटा का नया आलीशान एयरपोर्ट, प्रस्ताव हो रहा तैयार, केंद्र में हलचल तेज!

कोटा. शहर में नया हवाई अड्डे ( Kota Airport ) बनाने के लिए प्रस्तावित जगह का जल्द सर्वे होगा। ( kota New Airport) हवाई अड्डा प्राधिकरण दिल्ली ( airport authority Delhi) और राज्य के अधिकारियों की संयुक्त टीम इसी माह सर्वे के लिए आ सकती है। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को जमीन की लोकशन की रिपोर्ट भेज दी है। वहीं हवाई सेवा से जोडऩे ( Air service ) के मुद्दे पर केन्द्र में हलचल शुरू होने के साथ ही कोटा के अधिकारियों ने भी प्रस्तावित जगह का टोटल सर्वे जल्द पूरा करने में जोर लगा दिया है।

Read More: बड़ी खबर: कोटा एयरपोर्ट के लिए अब मिशन 'ओम-शांति', 12 लाख लोगों का सपना सच करने को एक हुए राजस्थान के दो दिग्गज

नगर विकास न्यास ( kota Uit) में हवाई अड्डे के लिए प्रस्तावित जगह का टोटल सर्वे करने की प्रक्रिया चल रही है। बूंदी जिले के जाखमुंड, रामपुरिया और तुलसा गांव की करीब 2745 बीघा जमीन नए हवाई अड्डे के लिए प्रस्तावित है। उच्च स्तर से पहल होने के बाद कई दिनों से टोटल सर्वे की प्रक्रिया चल रही है। इस सर्वे में प्रस्तावित जगह पर क्या-क्या स्ट्रेक्चर बना हुआ है और जमीन की क्या स्थिति है, इसका अंकन किया जा रहा है। शंभुपुरा के पास नया हवाई अड्डा बनने के बाद कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के अलावा चित्तौडगढ़़ और भीलवाड़ा जिले के लोग भी हवाई सेवा का उपयोग करेंगे। यहां से भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़़ जिले के लिए रोड कनेक्टिविटी अच्छी है।

Read More: परीक्षा देने आया छात्र को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ जमकर 'धो डाला', लात-घूंसों की कर दी बरसात, कोटा में मचा बवाल

दिल्ली में प्रक्रिया शुरू
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गत 21 जुलाई को कोटा आए थे, तब उन्होंने कहा, अगस्त माह में नए हवाई अड्डे के लिए संयुक्त सर्वे होने की संभावना है। दिल्ली जाने के बाद उन्होंने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से कोटा में नया हवाई अड्डा बनाने के बारे में चर्चा की, इसके बाद दिल्ली में भी हलचल शुरू हो गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी कोटा को हवाई सेवा से जोडऩे में रुचि ली है। इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने संसद में इस बारे में व्यक्तव्य दिया।

Read More: कोटा में दिनदहाड़े बालिका का अपहरण कर ले जा रहे बाबाओं को लोगों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई, शहर में मचा बवाल

सरकार को एयरपोर्ट से संबंधित जानकारी भेज दी है
राज्य सरकार को नए हवाई अड्डे के संबंध में जो जानकारी मांगी गई थी वह भिजवा दी है। इसके बाद संयुक्त सर्वे होना प्रस्तावित है।
मुक्तानंद अग्रवाल, जिला कलक्टर, कोटा

नए हवाई अड्डे के लिए प्रस्तावित जमीन का टोटल सर्वे चल रहा है, यह कार्य इस सप्ताह पूरा हो जाएगा।
आर.डी. मीणा, विशेषाधिकारी, नगर विकास न्यास