
कोटा/सांगोद. तुम्हारा भाई जेल में बहुत परेशान हो रहा है। वह बैरक बदलना चाहता है। तुम बैंक खाते में तुरंत 5 हजार रुपए जमा करवा दो। खाता नम्बर तुम्हें मैसेज कर दिया है। यह फोन किसी हमदर्द ने नहीं, बल्कि जेल में बंद दो बंदियों ने एक नए बंदी के भाई को किए।
Breaking News: NEET 2018: डॉक्टर बनने के लिए 11 हजार Students ने आजमाया भाग्य कोटा में 20 सेंटरो पर हुई परीक्षा
बपावर थाना क्षेत्र के भूलाहेड़ा निवासी एक व्यक्ति को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में ३ मई को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह शनिवार शाम को ही जमानत पर छूटा है।
आरोपित के भाई ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उसके भाई के जेल में बंद होते ही राजू नाम के बंदी ने उसे जेल से फोन किया। इसके बाद उसने नरेन्द्र सिंह से भी बात करवाई। 3 से 5 मई तक रोजाना दिन में कई बार उसे फोन किए गए। उन्होंने उसके मोबाइल पर बैंक खाते का नम्बर मैसेज कर पांच हजार रुपए जमा कराने को कहा। बंदियों ने जिस बैंक खाते का नम्बर मैसेज किया, वह स्टेशन रोड स्थित एसबीआई बैंक में शिवराज सिंह के नाम है।
11 मोबाइल हो चुके बरामद
एक साल पहले तत्कालीन डिप्टी जेलर बत्तीलाल मीणा के एसीबी के हत्थे चढ़ने के बाद भी जेल से वसूली का खेल नहीं थमा है। गत दिनों जेल की बैरकों में तलाशी के दौरान जेल प्रशासन को 11मोबाइल बरामद हो चुके हैं। इसके बाद भी जेल से मोबाइल पर धमकाने और वसूली का खेल चल रहा है।
Published on:
06 May 2018 10:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
