2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KDA लांच करेगा नई आवासीय एवं व्यावसायिक योजना, जानें किन क्षेत्रों का किया निरीक्षण

Kota News: इन योजनाओं से न केवल शहरी विकास को गति मिलेगी, बल्कि निवेशकों, डवलपर्स एवं आमजन के लिए बेहतर अवसर भी सृजित होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Aug 06, 2025

KDA टीम (फोटो: पत्रिका)

Good News: कोटा विकास प्राधिकरण के आयुक्त ने शहर में आवासीय एवं व्यावसायिक योजनाओं के संभावित विकास को देखते हुए मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में स्थित प्राधिकरण की महत्वपूर्ण भू-संपतियों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त हरफूल सिंह यादव ने बताया कि दीपावली से पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में नवीन योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आवासीय व व्यावसायिक दोनों प्रकार की योजनाएं त्वरित गति से विकसित की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इन योजनाओं से न केवल शहरी विकास को गति मिलेगी, बल्कि निवेशकों, डवलपर्स एवं आमजन के लिए बेहतर अवसर भी सृजित होंगे। आयुक्त यादव ने संबंधित तहसीलदार को केडीए के चिन्हित रिक्त भूखंडों से शीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रस्तावित योजनाओं के विकास के लिए विस्तृत परियोजना प्रस्ताव तैयार करने के लिए अभियंताओं को निर्देशित किया।

इन क्षेत्रों का किया निरीक्षण

आयुक्त ने शहर के श्रीनाथपुरम, कर्णेश्वर स्कीम, ट्रक यूनियन क्षेत्र, मुकुंदरा विहार तथा प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के समीप शंभूपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी सलाहकार (नियोजन) संदीप दंडवते. निदेशक अभियांत्रिकी रविंद्र माथुर, राजस्व सलाहकार परमानंद गोयल, अधिशासी अभियंता पवन शर्मा और अंकित अग्रवाल भी मौजूद रहे।