
railway
कोटा. रेल प्रशासन ने कोहरे के दौरान परिचालन में बाधा आने के कारण एहतियात के तौर पर कुछ ट्रेनों को एक सीमित अवधि के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 02988 अजमेर-सियालदाह स्पेशल ट्रेन जो कोटा मंडल के भरतपुर से गुजरती है। यह आगामी 1 दिसंबर २०21 से लेकर 28 फ रवरी 2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02987 सियालदाह से अजमेर अपने प्रारंभिक स्टेशन से आगामी 2 दिसम्बर २०21 से लेकर 1 मार्च 2022 की अवधि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09111 वलसाड़-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस 7 दिसम्बर 2021 से 22 फ रवरी 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 09112 हरिद्वार-वलसाड़ साप्ताहिक टे्रन 8 दिसम्बर से 23 फ रवरी 2022 तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 05017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार साप्ताहिक 1 दिसम्बर 2021 से 23 फ रवरी 2022 तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05018 हरिद्वार बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक अपने प्रारंभिक स्टेशन से 2 दिसम्बर 2021 से 24 फ रवरी 2022 तक निरस्त रहेगी।
अजमेर-बांद्रा टर्मिनस के बीच सुपरफ ास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी
कोटा. दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने अजमेर बांद्रा टर्मिनस अजमेर के बीच 1-1 फेरा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन अजमेर से 7 नवम्बर रविवार को तथा बांद्रा टर्मिनस से 8 नवम्बर सोमवार को चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफ ास्ट 7 नवम्बर को अजमेर से सुबह ६.३५ बजे रवाना होकर दोपहर १ बजे कोटा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफ ास्ट बांद्रा टर्मिनस से 8 नवम्बर को सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करके शाम 6.45 बजे कोटा पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानीमंडी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी तथा बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।
Published on:
30 Oct 2021 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
