
कोटा। जिले के सीमलिया थाना इलाके के एक सरकारी स्कूल में गैस रिसाव से स्कूली छात्राओं समेत आसपास के लोगों की तबीयत बिगड़ने के मामले में पुलिस ने गड़ेपान सीएफसीएल फैक्ट्री के आधा दर्जन अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पांचड़ा की झोपड़ियां निवासी खेमचंद ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां भूली बाई शनिवार सुबह फैक्ट्री के नजदीक से गुजर रही थी। इसी दौरान अमोनिया गैस रिसाव के असर से उनकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के अजय टाइल, विकास माथुर, यूके माथुर सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जनजीवन को खतरे में डालने के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले में घटनास्थल की 48 घंटे तक मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए वहां अधिकारी व सुरक्षाकर्मी तैनात है। मामले में प्रदूषण विभाग की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जानी है। वहीं गैस से प्रभावितों को भी अस्पताल में 48 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि गैस रिसाव के मामले में प्रभावित हुए 9 बच्चे कोटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। गैस प्रभावित को 48 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है, इसलिए बच्चों को वहां देखभाल की जा रही है। फैक्ट्री के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
Updated on:
16 Feb 2025 07:44 pm
Published on:
16 Feb 2025 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
