2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर पल मदद को तैयार ‘मदद’ और ‘भलाई की दीवार’, यहां जरूरतमंदों को नि:शुल्क मिलेंगे चिकित्सीय उपकरण

कई बार एेसे दौर से गुजरना पड़ता है कि जो नहीं चाहते उसका भी सामना करना पड़ जाता है। कभी अस्पताल की राह देखनी पड़ती है कभी दूसरों के सहारा लेना पड़ता है। कुछ एेसी ही परिस्थितियों में मददगार बनेगा 'मददÓ सेवा केन्द्र।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Feb 20, 2017

कोटा. समय कहकर नहीं आता, कई बार एेसे दौर से गुजरना पड़ता है कि जो नहीं चाहते उसका भी सामना करना पड़ जाता है। कभी अस्पताल की राह देखनी पड़ती है कभी दूसरों के सहारा लेना पड़ता है। कुछ एेसी ही परिस्थितियों में मददगार बनेगा 'मददÓ सेवा केन्द्र।

दिगम्बर जैन सोशल गु्रप रॉयल ने पहल करते हुए 'मददÓ की शुरूआत की है। मदद के माध्यम से जरूरतमंदों को नि:शुल्क चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सोशल गु्रप रायल की ओर से 'मददÓ का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अजय बाकलीवाल थे। अध्यक्षता अशोक पाटनी ने की। कार्यक्रम के दौरान प्रदीप पाटनी, महावीर जैन, ललित जैन, पीयूष जैन, महेन्द्र गोधा, संजीव पाटनी, डॉ. अमित जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एेसे मिलेगी मदद

संयोजक विजय-मीरा जैन ने बताया कि जरूरतमंद को उपकरण लेने के लिए स्थानीय निवासी या फिर जनप्रतिनिधि से लिखवाना होगा। इसके बाद ये उपकरण बिना शुल्क उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रदीप पाटनी, ललित जैन, पीयूष जैन समेत अलग-अलग क्षेत्रों में गु्रप के सदस्यों से इस मामले में सम्पर्क किया जा सकेगा। अध्यक्ष आर.के. जैन के अनुसार कई लोग महंगे मोल के इन उपकरणों को खरीद नहीं पाते और परेशान होते हैं। एेसे जरूरतमंदों की मदद के लिए उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

ये उपकरण उपलब्ध

गु्रप के अध्यक्ष अध्यक्ष आरके जैन ने बताया कि मदद के माध्यम से लोगों को नि:शुल्क चिकित्सीय उपकरण ऑक्सीजन सिलेन्डर, स्टूल, वाकर, व्हील चेयर, एयर बेड, वाटर बेड।

इधर भलाई की दीवार

तलवंडी में जाट समाज के भवन के सामने भलाई की दीवार लोगांे के लिए मददगार हो गई। यहां समर्पण ग्रुप के संचालन में लोग जरूरतमंदांें के लिए वस्त्र व अन्य वस्तुएं उपलब्ध हैं। भलाई की दीवार पत्रिका की प्रेरणा व क्षेत्र के पार्षदों की पहल पर समर्पण ग्रुप ने गत माह शुरू की थी।