कला को प्रोत्साहित करने, कलाकारों को उचित माध्यम व मंच प्रदान करने के लिए कार्याशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान पूर्व राजपरिवार की सदस्य उत्तरा देवी, ट्रस्ट के अध्यक्ष इज्यराज सिंह, विधायक कल्पना देवी, अभिमन्यु सिंह, निखिलेश सेठी उपस्थित रहे। समापन पर पूर्व राजपरिवार के सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।