1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा कलम चित्रकारी

कोटा . राव माधोसिंह म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से कोटा कलम चित्रकारी को प्रोत्साहन देने के लिए पहली बार आयोजित दस दिवसीय कोटा कलम चित्रकारी कार्यशाला का समापन हुआ। इसमें कोटा कलम चित्रकारी के मोहम्मद शेख लुकमान और सहयोगियों ने प्रतिभागियों को कोटा कलम चित्रकारी की बारीकियों को समझाया। कार्यशाला में लगभग 35 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राव माधोसिंह म्यूजिम ट्रस्ट के कार्यकारी न्यासी जयदेव सिंह ने बताया कि कोटा कलम चित्रकारी विश्व में विख्यात है।

Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Nov 24, 2022

कला को प्रोत्साहित करने, कलाकारों को उचित माध्यम व मंच प्रदान करने के लिए कार्याशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ट्रस्ट की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान पूर्व राजपरिवार की सदस्य उत्तरा देवी, ट्रस्ट के अध्यक्ष इज्यराज सिंह, विधायक कल्पना देवी, अभिमन्यु सिंह, निखिलेश सेठी उपस्थित रहे। समापन पर पूर्व राजपरिवार के सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।