
चम्बल गार्डन में एन्ट्री से निगम कमाएगा 35 लाख
कोटा। लॉक डाउन 04 में भले ही आम जनता के लिए सार्वजनिक पार्क खोलने की इजाजत नहीं मिली हो, लेकिन नगर निगम ने आने वाले समय में चम्बल गार्डन और हाड़ौती उद्यान में लोगों के प्रवेश के लिए शुल्क वसूली का काम ठेके पर देने की तैयारी कर ली है। निगम के ज्यादातर ठेके 31 मार्च को खत्म हो गए हैं, लेकिन लॉक डाउन के कारण नए टेण्डर नहीं हो पाए थे, अब राजस्व उपायुक्त की ओर से टेण्डर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्य पार्कों में वाहन स्टैण्ड से लेकर प्रवेश के दो साल के टेण्डर होंगे। निगम ने चम्बल गार्डन और हाड़ौती उद्यान में लोगों के प्रवेश शुल्क से दो साल में 35 लाख रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा दोनों उद्यानों में वाहन स्टैण्ड का ठेका से भी साढ़े 13 लाख रुपए की आय अर्जित करने का लक्ष्य रखा है। आयुक्त वासुदेव मालावत ने दो दिन पहले राजस्व व उद्यान अधिकारियों की बैठक लेकर उद्यानों के बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिए थे।
Published on:
19 May 2020 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
