
बलिया में सड़क हादसा
रामगंजमंडी से कुदायला जा रहे ट्रैक्टर चालक ने सामने से आते वाहन को देखकर अचानक ब्रेक लगाया तो चालक के साथ बैठा युवक असंतुलित होकर ट्रैक्टर से नीचे गिरकर ट्रैक्टर ट्रोली के पिछले पहिए में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृत्तक की शिनाख्त नही हुई है।
उप निरीक्षक अविनाश ने बताया कि शनिवार को शाम 6 बजे कुदायला ग्राम पंचायत भवन के आगे से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तेजगति से निकली। इसमें चालक के साथ एक जना बैठा हुआ था। ट्रैक्टर-ट्रॉली खाली थी। पंचायत भवन से रिलायंस पेट्रोल पंप के बीच में ट्रैक्टर के सामने कोई वाहन आया तो चालक ने जोर से ट्रेक्टर के ब्रेक लगाए। ब्रेक लगने से असंतुलित होकर आगे बैठा श्रमिक ट्रैक्टर से नीचे गिरकर ट्रोली के पिछले पहिए की चपेट में आ गया। उसके सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन भगाकर ले गया।
Read More: पानी की खेळ में डूबने से मासूम बालक की मौत, बेटे को सीने से लगाए फफक पड़ा पिता, मां की चीत्कार से कांप उठा कलेजा
सीसीटीवी से पता चली हकीकतघटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने मौका निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पूरी हकीकत सामने आई। मृतक युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में आगे की तरफ बैठा हुआ दिखा। दुर्घटना में इसी युवक की मृत्यु हुई। पुलिस दुर्घटना कारित करने वाले ट्रैक्टर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मृतक की जेब से किसी तरह का दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर टैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है।
Published on:
14 Jul 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
