5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किंग कोबरा से कटवाने की धमकी, बाथरूम में लड़की का बनाया अश्लील वीडियो, तांत्रिक के खेल से पुलिस हैरान

kota crime News: शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी इमरान पीड़िता को सांप से डसवाने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और वीडियो वायरल करने की धमकी देता था।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rakesh Mishra

May 20, 2025

kota crime news

कोटा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स- पत्रिका)

राजस्थान के कोटा की रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए युवक की ओर से जादू-टोना, ब्लैकमेलिंग और नाबालिग से अश्लील हरकतों जैसे संगीन मामलों का भंडाफोड़ किया। सीआई रामस्वरूप मीणा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद इमरान पुत्र खुदाबक्श (25) निवासी नवाबाद, झांसी (उत्तर प्रदेश) को रंगतालाब क्षेत्र के किराए के मकान से गिरफ्तार किया है।

आरोपी के पास से 7.20 लाख रुपए के डुप्लीकेट नोट, धातु की मूर्तियां, उल्लू और किंग कोबरा सांप बरामद किया है। पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया गया कि आरोपी मोहम्मद इमरान पहले से ही तांत्रिक क्रियाएं करता था और लोगों को चमत्कारी औषधियों व झाड़-फूंक के नाम पर ठगता था।

1.36 रुपए हड़पने का आरोप

इमरान ने पीड़िता की मां से सोने की बालियां और उसके नाना से गठिया की बीमारी दूर करने के नाम पर 1.36 लाख रुपए हड़प लिए थे। जब पीड़िता की मां ने पैसे वापस मांगे तो इमरान ने पीड़िता को फंसाकर उसके साथ लगातार छेड़छाड़ की और उसे ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से अश्लील वीडियो बना लिया। इस पूरी साजिश में उसकी पत्नी आस्मीन भी शामिल थी।

वीडियो वायरल करने की देता था धमकी

शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी इमरान पीड़िता को सांप से डसवाने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। इमरान और उसकी पत्नी ने मिलकर बाथरूम में पीड़िता का जबरन अश्लील वीडियो बनाया, जिसका उद्देश्य था पीड़िता की मां को ब्लैकमेल कर पहले से ठगे गए पैसे व गहनों को वापस न करना और आगे भी आर्थिक शोषण करना।

यह वीडियो भी देखें

रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे गए किंग कोबरा प्रजाति के सांप को वाइल्ड लाइफ टीम की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू करवाया। आरोपी के कब्जे से भारतीय चिल्ड्रन बैंक और मनोरंजन बैंक के नकली नोटों की गड्डियां, धातु की मूर्तियां (जिन्हें वह सोने की बताकर बेचता था) और अवैध सामग्री भी जब्त की गई।

बड़े आपराधिक नेटवर्क के पर्दाफाश होने की संभावना

पुलिस ने बताया कि मामला न सिर्फ ठगी और ब्लैकमेलिंग का है, बल्कि इसमें बाल यौन शोषण और वन्य जीव संरक्षण कानून का उल्लंघन भी शामिल है। इस कार्रवाई ने एक बड़े आपराधिक नेटवर्क के पर्दाफाश की ओर संकेत किया है। पुलिस अब इस मामले में अन्य संभावित पीड़ितों और आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- जैसलमेर में वीडियो बनाने वाली लड़की ने होटल में रूम सर्विस ब्वॉय को बनाया था ‘शिकार’, सामने आया एक और VIDEO