30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा के नए जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने संभाला पदभार

कोटा. राजस्थान में सरकार बदलने के बाद पहले प्रशासनिक फेरबदल में ही कोटा समेत हाड़ौती के चारों जिलों के कलक्टर बदल गए हैं। कोटा में नए जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी को लगाया गया है। उन्होंने शनिवार शाम 4 बजे जिला कलक्टर का कार्यभार संभाला।

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Jan 06, 2024

कोटा. राजस्थान में सरकार बदलने के बाद पहले प्रशासनिक फेरबदल में ही कोटा समेत हाड़ौती के चारों जिलों के कलक्टर बदल गए हैं। कोटा में नए जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी को लगाया गया है। उन्होंने शनिवार शाम 4 बजे जिला कलक्टर का कार्यभार संभाला।

इससे पहले वे बूंदी में जिला कलक्टर का काम संभाल रहे थे। वहीं कोटा के जिला कलक्टर महावीर प्रसाद मीणा को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर में लगाया गया है।जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि वे राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों को पहुंचाने और राज्य सरकार की नीतियों के अनुसार कोटा में आवश्यक कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हर शहर की अलग जरूरत होती है। ऐसे में वे कोटा की जरूरतों के अनुसार काम करेंगे।

हाड़ौती में यहां ये संभालेंगे काम

भाजपा सरकार बनने के बाद शुक्रवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस के 72 अधिकारियों के स्थानान्तरण किए गए हैं। इसमें 36 जिला कलक्टर शामिल है। इसके अलावा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 121 अधिकारियों के स्थानान्तरण की भी सूची जारी की गई है। बूंदी से डॉ.रविन्द्र गोस्वामी को कोटा जिला कलक्टर बनाए जाने के बाद बूंदी में अक्षय गोधारा को जिला कलक्टर लगाया गया है। बारां का जिला कलक्टर रोहिताश सिंह तोमर को बनाया गया है। उन्हें ब्यावर से बूंदी स्थानान्तरित किया गया है। इसी प्रकार झालावाड़ का नया जिला कलक्टर स्वच्छ भारत मिशन जयपुर के निदेशक अजय सिंह राठौड़ को लगाया गया है, वहीं झालावाड़ के कलक्टर आलोक रंजन को झालावाड़ से चित्तौड़गढ़ कलक्टर लगाया गया है।

2015 बैच के आईएएस अधिकारी है गोस्वामी

डॉ.रविन्द्र गोस्वामी ने स्थानान्तरण सूची जारी होने के बाद शनिवार को ही पदभार संभाल लिया। गोस्वामी 2015 बैच के आईएएस अधिकारी है। उन्होंने बूंदी में बेहतरीन बूंदी मिशन शुरू किया था । उन्होंने कहा कि कोटा में विकसित भारत यात्रा के तहत अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना उनका लक्ष्य रहेगा।

एडीएम को लगाया शाहबाद

कोटा के अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह को स्थानान्तरण भी बारां जिले के शाहबाद किया गया है। उनके स्थान पर जिला आबकारी अधिकारी भगवत सिंह राठौड़ को अतिरिक्त जिला कलक्टर लगाया गया है।

अधिकारियों ने किया स्वागत

जिला कलक्टर के ज्वाइन करने के बाद जिले के अधिकारियों समेत गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान एमडीएम राजकुमार सिंह व बृजमोहन बैरवा ने अधिकारियों व अतिथियों ने जिला कलक्टर का परिचय करवाया।