16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नि‍गम ने डस्टबि‍न बांटे, व्यापारी बोले नहीं करेंगे सफाई का कचरा

निगम ने व्यापार संघों के साथ मिलकर शहर के बाजारों में स्वच्छता अभियान के तहत दुकानदारों को कचरा सड़कों पर नहीं फेंकने की समझाइश की गई।

2 min read
Google source verification
Kota Smart City Campaign

कोटा .

नगर निगम ने व्यापार संघों के साथ मिलकर मंगलवार से शहर के बाजारों में स्व'छता अभियान शुरू किया। अभियान के तहत दुकानदारों व लोगों को गुलाब का फूल देकर कचरा सड़कों पर नहीं फेंकने की समझाइश भी की गई।

मंगलवार सुबह 10:&0 बजे महापौर महेश विजय, उप महापौर सुनीता व्यास, स्व'छता ब्राण्ड एम्बेसडर क्रान्ति जैन, अशोक माहेश्वरी, उपायुक्त राजेश डागा, अतिक्रमण निरोधक दस्ते के प्रभारी राकेश व्यास, क्षेत्रीय व्यापार संघों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं निगम के कर्मचारियों ने शहर में स्व'छता अभियान शुरू किया।

Read More: Pride of India: कोटा की बेटी अरूंधती ने अब सर्बिया में बिखेरी स्वर्ण की चमक, फिर से किया भारत का सीना चौड़ा

माहेश्वरी ने बताया कि अभियान के तहत छावनी चौराहा से लेकर गुमानपुरा पेट्रोल पम्प तक करीब 4 घण्टे तक सभी ने एक-एक प्रतिष्ठान पर जाकर स्व'छता का अवलोकन किया। सड़कों पर फैले कचरे एवं दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को भी साफ किया। करीब दो सौ व्यापारियों को अपनी अपनी दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने के लिए दिए। व्यापारियों ने सड़कों पर कचरा नहीं डालने का संकल्प लिया। लोगों को भी स्व'छता के प्रति जागरुक करेंगे।

Read More: Impact : पत्रिका की मुहिम का दिखा असर, नींद से जागा प्रशासन, मानक पूरे न करने वाले हॉस्टल होंगे सीज


कचरा नालियों में डालेंगे तो कार्रवाई होगी
उप महापौर ने क्षेत्र में लगे ठेलों पर बेचे जाने वाले नारियल पानी, जूस, सोडा, कचोरी , यहां तक कि पान की दुकानों पर भी बड़े डस्टबिन देकर उन्हें स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि वह कचरा डस्टबिन में ही डालें। अगर कोई ग्राहक कचरा बाहर डालता है तो उस ठेले वाले की जिम्मेदारी होगी कि वह यह कचरा भी डस्टबिन में डाले।

Read More: Breaking News: अगर आपने किया यह काम तो अगला नं. 51 होगा आपका, जानिए कैसे


व्यापार संघों की रही भागीदारी

छावनी चौराहे पर छावनी दुकानदार संघ के अध्यक्ष यश मालवीय, सचिव नरेन्द्र चौहान, व्यापार संघ फ र्नीचर मार्केट के अध्यक्ष इलियास अंसारी, सचिव राजू असनानी, शोपिंग सेन्टर व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश यंग ब्लॅड, सचिव राजेन्द्र टहील्यानी, लोहा व्यापार संघ के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, छावनी व्यापार संघ के सचिव आरिफ हुसैन, छावनी वाणिÓय संगठन के अध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, कोटा स्कूटर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्र कुमार जैन, गुमानपुरा व्यापार संघ के सचिव दिनेश गुप्ता स्व'छता अभियान में भागीदारी निभाई। क्रांति जैन व अशोक माहेश्वरी का स्वागत किया।


बुधवार को यहां होगी सफाई

बुधवार को सुबह 10:&0 बजे रावतभाटा रोड, गुमानपुरा स्थित पेट्रोल पम्प से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी।