27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota Student Suicide: नहीं थम रहा सुसाइड का सिलसिला, 9वीं मंजिल से कूदकर NEET छात्रा ने किया सुसाइड, कम मार्क्स आने से डिप्रेशन में थी

Kota Student Suicide 2024: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-यूजी के परिणाम (NEET UG Result 2024) घोषित होने के अगले दिन कोटा की एक बिल्डिंग से एक छात्रा ने कूदकर अपनी जान दे दी है। एक दिन पहले ही NEET का रिजल्ट आया था। कम मार्क्स आने से वो डिप्रेशन में चल रही थी। मामला कोटा के जवाहर नगर इलाके का है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Omprakash Dhaka

Jun 06, 2024

kota student suicide

Rajasthan News: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-यूजी के परिणाम (NEET UG Result 2024) घोषित होने के एक दिन बाद ही राजस्थान के कोटा में 18 वर्षीय एक अभ्यर्थी ने एक इमारत की नौवीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर खुदकुशी कर ली। जवाहर नगर थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा ने बताया- बगिशा तिवारी (18) रीवा (मध्य प्रदेश) की रहने वाली थी। वह कोटा के जवाहर नगर इलाके की पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर कमरा नं. 503 में रहती थी। साथ में मां व भाई भी रहते थे। बगिशा एक साल से नीट की तैयारी कर रही थी। उसका भाई 11वीं में पढ़ता है और वो भी जेईई की तैयारी कर रहा है। छात्रा का एक दिन पहले ही नीट का रिजल्ट आया था।

मां सो रही थी तब खिड़की से लगाई छलांग

पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर उसकी मां कमरे में सो रही थी। शाम करीब 4 बजे बगिशा मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में अपने फ्लैट के कमरे की खिड़की से नीचे कूद गई। छात्रा के नीचे गिरते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड सहित आस-पास के दुकानदार व राहगीर भाग कर आए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस उसे प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गईं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आज होगा पोस्टमार्टम

फिलहाल मृतक छात्रा बगिशा तिवारी का शव MBS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। आज रीवा से उसके पिता कोटा पहुंच रहे हैं। उनके यहां आने के बाद बगिशा का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, और फिर अंतिम क्रिया के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं जवाहर नगर थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बगिशा के बारे में पता लगाया जा रहा है, उसके दोस्तों से बातचीत की जा रही है, बीते कुछ दिनों में उसके व्यवहार में आए किसी भी तरह से बदलाव के बारे में पूछताछ की जा रही है, ताकि उसकी मौत की सही वजह का खुलासा हो सके।

यह भी पढ़ें :

युवती को वेश्यावृत्ति के लिए लाए…मना किया तो दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम, हुआ बड़ा खुलासा