
कोटा. टिड्डी दल के हमले से फिलहाल कोटा जिला बच गया। टिड्डी दल झालावाड़ के पचपहाड़ क्षेत्र से मध्यप्रदेश में घुसने की सूचना है। हाड़ौती में टिड्डी दल से नुकसान की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। कृषि विभाग ने जिला कलक्टर के निर्देश पर कोटा मुख्यालय पर मंगलवार को नियंत्रण कक्ष खोल दिया है। जहां भी टिड्डी दल के घुसने की सूचना मिले कन्ट्रोल रूम पर सूचना देने के लिए कहा गया है।
कृषि विस्तार के उप निदेशक रामनिवास पालीवाल ने बताया कि सांगोद के सहायक कृषि निदेशक हरिगोविंद मेघवाल को मंगलवार को रामगंजमंडी भेजा था, उन्होंने क्षेत्र का दौराकर रिपोर्ट भेज दी कि फिलहाल किसी भी क्षेत्र में टिड्डी दल का हमला नहीं हुआ है। ग्रामीणों व पंचायराज के जनप्रतिनिधियों व सरपंचों को मोबाइल नम्बर दिए गए हैं, कि रात में किसी भी क्षेत्र में टिड्डी दल के आने की सूचना मिले तो जानकारी दें। पालीवाल ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के कृषि अधिकारी कमल किशोर पहाडि़या को प्रभारी बनाया गया है। किसान व जनप्रनिधि मोबाइल नम्बर -९४१४४९१०७३ पर सूचना दे सकते हैं। कृषि पर्यवेक्षक शिवराज शर्मा को सह प्रभारी लगाया गया है। पालीवाल ने बताया कि टिड्डी दल के भवानीमंडी से मध्यप्रदेश की सीमा में जाने की सूचना है। श्रीगंगानगर से एक और टिड्डी दल के कोच करने की जानकारी मिली है। इसलिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
Published on:
19 May 2020 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
