30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: लडक़ी दिखाने के बहाने बुलाया, एक लाख रुपए की मांग की, नहीं दिए तो मारे चाकू

मध्यप्रदेश के गुना शहर से अपने लिए भावी दुल्हन देखने कोटा आए तीन युवकों को लडक़ी तो नहीं दिखाई, उल्टे तीनों से अपनी जान बचाने के नाम पर आधा दर्जन लोगों ने पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर उनकी जेब में रखे 15 हजार रुपए छीन लिए चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक युवक गम्भीर घायल हो गया।

Google source verification

मध्यप्रदेश के गुना शहर से अपने लिए भावी दुल्हन देखने कोटा आए तीन युवकों को लडक़ी तो नहीं दिखाई, उल्टे तीनों से अपनी जान बचाने के नाम पर आधा दर्जन लोगों ने पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर उनकी जेब में रखे 15 हजार रुपए छीन लिए चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक युवक गम्भीर घायल हो गया। गम्भीर घायल युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें: Video: धार्मिक आयोजन में हर्ष फायरिंग पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

लडक़ी दिखाने के नाम पर कोटा बुलाया
गुना निवासी मनोज जाट ने बताया कि भाई नरेश की शादी की बातचीत चल रही थी। कोटा निवासी पं. दीपक ने लडक़ी देखने कोटा बुलाया था। बुधवार को मेरे साथ भाई नरेश व पड़ौसी दीपक शर्मा सुबह 11 बजे कोटा पहुंचे। पं. दीपक ने छावनी के आसपास (जगह का नाम याद नहीं) बुलाया और बड़े से मकान के अंदर ले गया और एक कमरे में बिठाकर कहा की इतनी दूर से आए हो पहले स्नान आदि कर लो। इसके बाद उसने हमें चाय पिलाई और कहा कि लडक़ी वाले लडक़ी को लेकर पास वाले मकान में आ रहे है और वहां ले गया।

अन्य लोगों को बुलाया और पैसे की मांग की
मनोज ने बताया कि पास वाले कमरे में जाने के बाद पं. दीपक ने 6 अन्य लोगों को बुलाया। इसके बाद उन्होंने कहा कि कोई लडक़ी नहीं है और तीनों को 1-1 लाख रुपए देने के लिए धमकाया। पैसे नहीं होने की बात पर उन्होंने हमारी तलाशी ली और जेब में रखे 15 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद हमने जाने की बात कहीं तो उन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे नरेश के सिर व पेट में चाकू लगा और बीच बचाव के दौरान मेरे हाथ में भी दो चाकू लगे।