
,,
कोटा। नगर निगम ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लडऩे के लिए बुधवार को शहर की सड़कों पर फायरब्रिगेड उतार दी है। दमकलों से सड़कों की धुलाई का काम शुरू किया गया है। इसके बाद सड़कों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जाएगा। समूचे शहर को सेनेटाज किया जाएगा। निगम प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने बताया कि शहर को सेनेटाइज करने के लिए निगम ने व्यापक कार्य योजना बनाई है। अलग-अलग टीमें गठित की है।
तीनों उपायुक्तों की निगरानी में शहर को सेनेटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह सबसे पहले एरोड्राम सर्किल पर दमकल की फव्वारों से सड़क की धुलाई की गई। इसके बाद शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में दिनभर पांच दमकलों से धुलाई का काम किया गया। शहर की सड़कों की धुलाई और सेनेटाइज करने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। गुरुवार से दमकलों से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जाएगा। मालावत ने कहा कि स्वायत्त शासन मंत्री के निर्देश पर पूरे शहर को सेनेटाइज करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
Published on:
25 Mar 2020 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
