राजस्थान में विभिन्न मांगों को लेकर सरकारी अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन कर्मचारी मंगलवार को भी दो घंटे कार्य बहिष्कार पर रहे। अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ एवं मेडिकल कॉलेज (चिकित्सा शिक्षा)के संयुक्त तत्वाधान में प्रांतीय आह्वान पर संवर्ग की लंबित मांगों के संदर्भ में जिलाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी राधेश्याम मेघवाल के नेतृत्व में कोटा जिले के मेडिकल कॉलेज नवीन चिकित्सालय, एमबीएस हॉस्पिटल, जेकेलोन हॉस्पिटल, रामपुरा जिला अस्पताल ,एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत लैब टेक्नीशियन संवर्ग ने 2 घंटे सुबह 8 से 10 बजे तक काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया।
मेडिकल कॉलेज (चिकित्सा शिक्षा) संघ के जिला महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि लैब टेक्नीशियन संवर्ग की मुख्य मांग ग्रेड पे 4200, पदनाम संशोधन, मैस भत्ता 1320, 2013 के स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन, केडर रिव्यू करते हुए नए पदों की स्वीकृति करते हुए एवम हार्ड ड्यूटी एलाउंस आदि के बारे में बताया।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/here-is-the-paper-marking-scheme-8289166/
संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा ने एक बयान में बताया कि कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर सैंपल लेने एवं पीसीआर लैब में जांच कार्य करने वाले लैब टेक्नीशियन कि अभी तक राज्य सरकार ने वेतन विसंगति दूर नहीं कि इससे संवर्ग में सरकार के प्रति रोष है।
संघ कोटा के कोषाध्यक्ष सचिन दाधीच ने बताया कि केंद्रीय प्रयोगशाला एमबीएस के निजीकरण पर रोक लगाया जाए एवं लैब टेक्नीशियन दिवस 15 अप्रेल राज्य स्तरीय सम्मान समारोह घोषित करने जैसी मांग रखी।
जिला अध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी राधेश्याम मेघवाल के नेतृत्व में नवीन चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज परिसर में महामंत्री अश्वनी वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल पारेता, बलदाऊ मीणा, नंद बिहारी मीणा, अशफाक मोहम्मद, मुकेश गुप्ता, महेंद्र पंचोली, महिला संगठन मंत्री निशा हाडा, बृजेश मालव, टीना मेहरा, पिंकी सुवालका आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/cyber-cell-action-saved-37-4-lakhs-from-bank-account-8291182/
वही एमबीएस हॉस्पिटल में राजीव सिंह,हर्ष कांत शर्मा, सचिन दाधीच, दीपक सुवालका, माखनलाल , अजय पंचोली, प्रेमराज मीणा ,मुकेश बेरवा, अविनाश शर्मा ,अशोक नागर, संगठन मंत्री यशोदा कश्यप, सिमरन सिंह , रीना नागर आदि पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया।