कोटा में शुक्रवार को लेडी चोर का कारनाम सामने आया। सुबह साढ़े पांच बजे ही पुरानी धानमंडी इलाकी की एक झाड़ू की दुकान साफ कर डाली। चोरनी के साथ ही चोरी का तरीका भी बड़ा नायाब था। दुकान के ताले तोड़ने के बजाय उसने शटर को किसी तरह थोड़ा ऊपर उठाया और सांप की तरह रैंगते हुए अंदर जा धुसी। दुकानदार ने बताया कि चोरनी ने महज डेढ़ मिनट में दुकान का पूरा कैश पार कर डाला। सुबह जब दुकान खोली तो उन्हें चोरी की खबर लगी।