23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा के मोड़क एनिकट की दीवार में दरार से रिसाव जारी, तालाब सूखने का खतरा; चौपाटी और पार्क निर्माण की मांग तेज

कोटा के मोड़क स्टेशन कस्बे के दशहरा मैदान के पास बना एनिकट बारिश से लबालब हो गया है, लेकिन पानी रोकने वाली दीवार में दरार से रिसाव जारी है। जनवरी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सौंदर्यीकरण के लिए तीन करोड़ दिए थे, जिससे पाल और दीवार दुरुस्त की गई थी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Arvind Rao

Jul 01, 2025

Kota News

एनिकट की दीवार में दरार से रिसाव (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

कोटा: मोड़क स्टेशन कस्बे के दशहरा मैदान के समीप बना एनिकट बरसात से लबालब हो चुका हैं। परंतु एनिकट पर पानी रोकने के लिए बनाई दीवार में दरार आने से पानी के रिसाव के चलते एनिकट गर्मी का मौसम आने से पहले ही खाली हो जाता है।


इस वर्ष जनवरी महीने में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए तीन करोड़ का बजट दिया था। इस राशि से तालाब के चारों ओर पत्थर की पाल बनाई गई थी और पानी रोकने की दीवार को भी सही किया गया था।


पानी का रिसाव जारी रहा


उस समय दीवार को सही तरीके से दुरुस्त नहीं करने से पानी का रिसाव जारी था, जिसके चलते तालाब मार्च महीने में ही खाली हो गया। तालाब का सारा पानी व्यर्थ बहने से तालाब का लाभ आमजन को नहीं मिल पाया। इस वर्ष जून महीने में हुई बरसात से तालाब लबालब होकर झलक चुका हैं। परंतु पानी के रिसाव के चलते फिर से तालाब के खाली होने का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें : अमलावद एनीकट के खुले गेट, MP में लगातार हो रही बारिश के कारण परवन नदी में बढ़ी पानी की आवक


चौपाटी और पार्क बने तो मिले लाभ


तालाब के चारों ओर घाट बन चुके हैं, परंतु तालाब के समीप खाली पड़ी भूमि पर अगर चौपाटी और पार्क बन जाए तो आमजन को घूमने और बच्चों को खेलने की जगह मिल जाएगी। चौपाटी बनने से आमजन को रोजगार भी मिलेगा। कस्बे के लोगों की लंबे समय से मांग है कि एनीकट पर चौपाटी बनाई जाए। ताकि एनीकट की सार सम्हाल तो होगी ही, साथ में लोगों को पार्क भी मिल जाएगा। पंचायत कोरम में चौपाटी बनाने का प्रस्ताव भी लिया हुआ है, परंतु चौपाटी का कार्य धरातल पर नहीं आया है।


कुओं का जलस्तर बढ़ाने में मदद


एनीकट के पानी से समीप खेती करने वाले किसानों को गर्मी के मौसम में अपने कुओं का जलस्तर बढ़ाने में मदद मिलती है। गर्मी के मौसम में तालाब में पानी रीतने से कुओं का जलस्तर भी गिरता है, जिससे गर्मी के मौसम में खेतों में सिंचाई नहीं हो पाती है। एनिकट के रिसाव को रोक दिया जाए तो इसका पानी खत्म नहीं होगा। इससे किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।

क्या कहना है सरपंच का


इस संबंध में सरपंच प्रीति कुमारी ने बताया कि एनीकट की दीवार में हो रहे रिसाव के मामले को उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। संवेदक ने घटिया कार्य किया है, जिसकी शिकायत भी दी है। शिक्षा मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष को भी मामले से अवगत करवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : कोटा में चप्पल खरीदने के बहाने आया बदमाश, गल्ले से नगदी निकालकर भागा, CCTV में कैद घटना


एनीकट पर चौपाटी का निर्माण जल्द करवाया जाएगा। चौपाटी और पार्क निर्माण में राशि अधिक लगेगी, इसके लिए अलग से राशि के आवंटन करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा हुआ है, राशि स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य करवा दिया जाएगा।